12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PATRIKA CAMPAIGN: सभी एक स्वर में बोले देशप्रेम का भाव जगाता है तिरंगा

उदयपुर. शाला के विद्यार्थी घर-घर जाकर लोगों को तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करेंगे।

2 min read
Google source verification
PATRIKA CAMPAIGN

उदयपुर . राजस्थान पत्रिका व भारत विकास परिषद् भामाशाह के संयुक्त तत्वावधान में ‘घर-घर तिरंगा, हर-घर तिरंगा’ अभियान के तहत सोमवार को द स्टडी सीनियर सैकण्डरी स्कूल, बड़ी व रॉयल सैकण्डरी स्कूल, प्रताप नगर में तिरंगा उत्सव मनाया गया।

READ MORE: VIDEO: उदयपुर के इस युवा का एगलैस केक होम डिलीवरी करने का आइडिया हुआ हिट, डेढ़ साल में सूरजपोल पर खोली दूसरी ब्रांच, पढ़ें सफलता की पूरी कहानी


द स्टडी स्कूल में मुख्य अतिथि समाजसेवी सत्यनारायण माहेश्वरी थे। इस मौके पर चेयरमैन देवेन्द्र सिंह राठौड़ तथा प्रधानाचार्य डी के गुप्ता ने बताया कि इस शाला के विद्यार्थी घर-घर जाकर लोगों को तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही जन्मदिन पर पौधा लगाकर पर्यावरण दूत भी बनेंगे।

इधर, रॉयल सैकण्डरी स्कूल, प्रताप नगर में निदेशक दिलीप सिंह यादव ने कहा कि विद्यालय के सभी बालक-बालिकाएं 26 जनवरी को अपने घर-गली-मोहल्ले में तिरंगा लगाएंगे। दोनों विद्यालयों में डॉ. एमजी वाष्र्णेय, रमेश जायसवाल, मदन लाल सियाल, के के शर्मा, ऋषभ बोलिया, एच जी गुप्ता व राजकुमारी इनानी ने विद्यार्थियों को नि:शुल्क तिरंगे उपलब्ध कराए। तिरंगा उत्सव के तहत मंगलवार सुबह 9 बजे दिगम्बर जैन कन्या विद्यालय, खेरादीवाड़ा में कार्यक्रम होगा।

READ ALSO: स्कूली बच्चे कल सीखेंगे फोटोग्राफी के गुर, होगी प्रतियोगिता भी

उदयपुर. क्रिएटिव कैमरा इंटरनेशनल क्लब की ओर से बुधवार सुबह 11 बजे से फतहपुरा स्थित द यूनिर्वसल सीनियर सैकण्डरी स्कूल में स्कूली बच्चों के लिए फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन होगा। प्राचार्या डॉ. मधु योगी ने बताया कि इस कार्यशाला में मोनालिसा क्लब की अध्यक्ष पूर्णिमा जैन सहित अन्य सदस्याएं प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देंगे।

निदेशक संदीप सिंघटवाडिय़ा ने बताया कि इसमें शहर के 50 से अधिक विद्यालयों के उन विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है जो फोटोग्राफी कला से जुड़े रहकर इस क्षेत्र में विशेषज्ञों संग चर्चा कर कॅरियर की संभावनाएं तलाशेंगे। इसके बाद अगले चरण में स्कूल स्तर पर फोटोग्राफी स्पर्धाएं भी आयोजित की जाएगी।