12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PATRIKA CAMPAIGN: घर-घर तिरंगा, हर-घर तिरंगा, त्याग, तपस्या व राष्ट्र गौरव का प्रतीक है तिरंगा

उदयपुर. राजस्थान पत्रिका व भारत विकास ‘घर-घर तिरंगा, हर-घर तिरंगा’ अभियानपरिषद् भामाशाह की ओर से.

2 min read
Google source verification
PATRIKA CAMPAIGN ghar ghar tiranga har ghar tiranga udaipur

उदयपुर . राजस्थान पत्रिका व भारत विकास परिषद् भामाशाह की ओर से चलाए जा रहे ‘घर-घर तिरंगा, हर-घर तिरंगा’ अभियान में मंगलवार को तुलसी निकेतन रेजिडेंशिएल स्कूल में कार्यक्रम हुआ।


विद्यालय प्रबन्ध समिति के चेयरमैन यशवन्त कोठारी ने कहा कि तिरंगा त्याग, तपस्या व राष्ट्र गौरव का प्रतीक है। हमें 26 जनवरी को इसे फहराकर गौरवान्वित होना चाहिए। प्रार्थना सभा में मुख्य अतिथि राजकीय जिला पर्यावरण समिति सदस्य रामजी वाष्र्णेय ने विद्यार्थियों का आह्वान करते कहा कि वे यथासम्भव स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें। साथ ही घर-बाहर और स्कूल में स्वच्छता रखने, अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाने तथा सदैव ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।


इस अवसर पर प्रधानाचार्य बी एल मेनारिया, डॉ. एमजी वाष्र्णेय, यशवन्त सोमानी, रमेश जायसवाल, एल एल नाहर आदि ने विद्यार्थियों को नि:शुल्क तिरंगे उपलब्ध कराए।

READ MORE: गोगुंदा प्रधान और विकास अधिकारी के बीच विवाद का मामला, अब बिना कार्यादेश सीसीटीवी लगाने पर विवाद

मोहल्ला समितियां होंगी सम्मानित
परिषद् के रीजनल सेक्रेटरी ने बताया कि जिन गली-मोहल्लों-कॉलोनियों में 26 जनवरी को सभी घरों पर तिरंगा फहराएगा उनमें समितियों का सम्मान किया जाएगा। बुधवार सुबह 8.30 बजे न्यू माली कालोनी स्थित विवेकानन्द स्कूल में तिरंगा उत्सव मनाया जाएगा।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य बी एल मेनारिया, डॉ. एमजी वाष्र्णेय, यशवन्त सोमानी, रमेश जायसवाल, एल एल नाहर आदि ने विद्यार्थियों को नि:शुल्क तिरंगे उपलब्ध कराए।

READ MORE: PATRIKA CAMPAIGN: मिलिए अंगद और जयरामाकृष्णा से, आईआईएमयू से निकले इन युवाओं ने लाखों का वेतन छोड़ चुनी ऐसी राह, जिसके जरिए कर सकें सेवा का काम

read also: फोर्टी विदेश में खोलेगी शाखाएं: फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) की बैठक मंगलवार को हुई। प्रदेशाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने कहा कि संगठन विदेश में भी व्यापरियों की आवाज बना है। आने वाले समय में संगठन विदेशों में 50 से अधिक शाखाएं खोलेगा। सम्भागीय अध्यक्ष प्रवीण सुथार ने बताया कि उदयपुर शाखा प्रतिभाओं के साथ ही व्यापारियों को सम्मानित करेगा। महासचिव शरद आचार्य, अतिरिक्त महासचिव पलाश वैश्य, सचिव अरविन्द अग्रवाल मौजूद थे।