राजस्थान पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत अधिक से अधिक मतदान को लेकर कार्यक्रमों के आयोजन का दौर जारी है।
पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत जिले के वेदप्रिया विद्यापीठ भटेवर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ। जहां स्कूल के विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली। रैली को प्रधानाध्यापक जगन्नाथ नागदा, पुलिस चौकी के कांस्टेबल रणवीर सिंह, एमडी दिनेश नागदा, बंशीलाल सेन, प्रवीण पालीवाल एवं मनोज सुथार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में जगह-जगह स्काउट व गाइड ने हाथों में तख्तियां एवं नारों के माध्यम से आमजन को मतदान करने के लिए जागरूक किया। इस दौरान पवन दास वैष्णव, कुसुमलता एवं पुष्कर प्रजापत आदि मौजूद रहे।
इधर, मतदाता जागरूकता को लेकर दिलाई शपथ
राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ लसाडिया के तत्वावधान में पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर पीईईओ घाटा, धामनिया विद्यालय व बालिका माध्यमिक विद्यालय लसाड़िया के स्काउट एवं गाइड को शत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए शपथ दिलाई गई। साथ ही लसाड़िया पंचायत समिति, पुलिस थाना, वन नाका लिफाफा, वन विभाग की नर्सरी, कूण चौराहे पर भी शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई। इस दौरान विकास अधिकारी महेश चंद्र अहारी, थानाधिकारी लालूराम जाट, स्काउट सचिव सोहनलाल मेघवाल सहित स्काउट, गाइड व ग्रामीण मौजूद रहे।