30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिलाओं ने दिखाया दम, हम नहीं है किसी से कम

पत्रिका मेवाड़ महोत्सव: पहले दिन निकली वुमन कार रैली, केक काट बांटी खुशियां, लेकसिटी ने मनाया उदयपुर संस्करण का 42वां स्थापना दिवस

2 min read
Google source verification
महिलाओं ने दिखाया दम, हम नहीं है किसी से कम

महिलाओं ने दिखाया दम, हम नहीं है किसी से कम

गुलाबी रंग के गुब्बारों से सजी कारों का काफिला शहर की सड़कों पर निकला। इनकी स्टेयरिंग नारी शक्ति के हाथ में थी। मकसद महिला सशक्तिकरण संदेश देने का और मौका था पत्रिका मेवाड़ महोत्सव का।
राजस्थान पत्रिका के उदयपुर संस्करण ने बुधवार को 42वें वर्ष में प्रवेश कर लिया। सामाजिक सरोकार की जिम्मेदारी उठाए पत्रिका ने एक बार फिर महिलाओं को मंच देते हुए महोत्सव का पहला दिन उनके नाम किया। महोत्सव के बैनर तले शहर की महिलाओं ने स्टेयरिंग थामकर कार रैली निकाली। रैली को आइएएस सलोनी खेमका ने झंडी दिखाकर रवाना किया। पुलिस उपअधीक्षक चेतना भाटी की मौजूदगी में लेडी पेट्रोलिंग टीम ने कमान संभाली। आयड़ पुलिया स्थित लेकसिटी मॉल से शुरू हुई कार रैली फतहसागर पाल पर पहुंची।
नजारा कैमरे में कैद करते रहे लोग
पौन घंटे शहर में जहां से कारों का काफिला निकला, लोगों की नजरें ठहर गई। हर कोई नजारा देखने के लिए रुक गया। लोग रैली का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते नजर आए। रैली अशोक नगर मेन रोड, शास्त्री सर्कल, कोर्ट चौराहा, चेतक सर्कल, शिक्षा भवन चौराहा से गुजरते हुए फतहसागर पाल पहुंची।
आजादी का संदेश भी
कार रैली फतहसागर पाल पर पहुंची तो यहां महिलाओं ने ही केक काटकर 41 वर्ष पूरे होने की खुशियां जाहिर की। इस दौरान महिलाओं ने गुलाबी रंग के गुब्बारे उड़ाकर आजादी का संदेश भी दिया। इस मौके पर बतौर अतिथि मौजूद रहे एएसपी सिटी चंद्रशील ठाकुर ने सभी को यातायात नियमों की पालना करने का संदेश दिया।
इनकी रही भागीदारी
रैली में जीतो लेडीज विंग अध्यक्ष विजयलक्ष्मी गलुंडिया, इनरव्हील क्लब अध्यक्ष रश्मि पगारिया, श्री महावीर युवा मंच संस्थान सचिव सोनल सिंघवी, जैन जागृति सेंटर लेडीज विंग अध्यक्ष नीता छाजेड़, भारतीय जैन संगठना लेडीज विंग अध्यक्ष शिल्पा पामेचा, सचिव प्रियंका जैन, कविता बल्दवा, मोनिका कोठारी, अनिता भाणावत, सुषमा इंटोडिया, नयना जैन, पुष्पा कोठारी, सीमा चंपावत, झंकार मोगरा, मंजुला गेलड़ा, वंदना जैन, साधना तलेसरा, वंदना बाबेल, ज्योत्सना जैन, भारती करनपुरिया, तारा परमार, अनुपमा लोढ़ा, तमन्ना सुहालका, मीना कावडिय़ा, चित्रलेखा तलेसरा, गरिमा लसोड़, रचिता मोगरा, अनुष्का सुराना, स्नेहलता कंठालिया, वर्षा, मीतू बापना, सूर्यांश संस्थापिका मधु सरीन, माहेश्वरी समाज की भागीदारी रही।
सेल्फी पॉइंट पर संजोये यादें
महोत्सव के तहत फतहसागर पाल और सेलिब्रेशन मॉल में सेल्फी पॉइंट बनाए गए हैं। ऐसे में शहरवासी पॉइंट पर फोटो खिंचवाकर हमें मेल आइडी udaipur@patrika.com पर भेज सकते हैं। श्रेष्ठ फोटो प्रकाशित किए जाएंगे।
आज साइकिल से देंगे सेहतमंद रहने का संदेश
आयोजनों की कड़ी में गुरुवार को साइकिल रैली निकलेगी। रैली फतहसागर देवाली छोर से सुबह 8 बजे शुरू होकर रानी रोड से गुजरते हुए फतहसागर पाल पर सम्पन्न होगी। आयोजन में उदयपुर साइक्लिंग क्लब, लेकसिटी साइक्लिंग क्लब, पिछोला साइक्लिंग क्लब आलोक पंचवटी, फतहसागर साइक्लिंग क्लब आलोक फतहपुरा, दूधतलाई साइक्लिंग क्लब आलोक हिरणमगरी, सुहालका साइक्लिंग क्लब की भागीदारी रहेगी।
घर में सजाएं रंगोली, फोटो हमें भेजें
पत्रिका मेवाड़ महोत्सव के दूसरे दिन रंगोली प्रतियोगिता होगी। महिलाएं अपने घर में ही रंगोली सजाकर फोटो हमें मेल कर सकती हैं। श्रेष्ठ रंगोली बनाने वाली महिलाओं के फोटो प्रकाशित किए जाएंगे। इधर, गुरुवार को सूचना केंद्र में फोटो प्रदर्शनी लगेगी, जहां विरासत को दर्शाते जाने माने फोटोग्राफर कृतियां प्रदर्शित करेंगे। आमजन प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकते हैं।

Story Loader