
उदयपुर . हर तरफ कुछ नया सीखने की चाहत और सपनों को उड़ान देने का जज्बा तो कहीं मस्ती-मस्ती में आगे बढऩे का हौसला। साथ ही उम्र का कोई बंधन नहीं। यहां ना कोई छोटा है और ना ही बड़ा। सभी के लिए एक ही मंच है, जहां वे एक साथ अपने शौक को हुनर में तब्दील करने में जुट गए हैं। यह सब हो रहा है पत्रिका इन एज्यूकेशन के पाई समर स्कूल की पाठशाला में। यहां बीएन कॉलेज में शुरू हुए पाई समर स्कूल के दूसरे दिन भी बच्चे ही नहीं बड़े भी विविध कोर्स करने को आतुर दिखाई दिए। जो कोर्सेस शुरू हो चुके हैं, उनमें अपूर्व उत्साह नजर आने लगा है।
ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन राजस्थान पत्रिका के पाई समर कैंप में शहरवासी 60 से ज्यादा पसंदीदा कोर्स में प्रवेश लेकर व्यक्तित्व में निखार ला सकते हैं। समर स्कूल में पंजीयन कराने को लेकर बच्चों व महिलाओं में जबर्दस्त उत्साह का माहौल है। समर स्कूल में हर उम्र एवं वर्ग की अभिरुचि को ध्यान में रखते हुए कोर्स शामिल किए गए हैं। रजिस्ट्रेशन फॉर्म के कलेक्शन सेंटर शहरवासियों की सुविधा के हिसाब से हर क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं। भीड़ से बचने के लिए अपने नजदीकी कलेक्शन सेंटर से फॉर्म लेकर वहीं जमा करा सकते हैं। 1.राजस्थान पत्रिका ऑफिस (मंगलम फन स्क्वायर, 7जी फ्लोर, दुर्गा नर्सरी रोड) 2. शार्प प्लानेट, न्यू भूपालपुरा 3. विनायक एंटरप्राइजेज, हिरणमगरी सेक्टर-4 4. गंभीर फोटो कॉपी, सेक्टर-11 5. युवान ऑप्टिकल शॉप, साइफन रोड 6. प्यार चन्द पन्नालाल जैन, घण्टाघर 7. साधना पब्लिसिटी, चेतक सर्कल। 8. पल्लव आयुर्वेदिक एजेंसी,धोली बावड़ी। 9. श्री सांवलिया एंटरप्राइजेज, बोहरा गणेश चौराहा। 10. न्यू फस्र्ट चॉइस, सूरजपोल। 11. द स्कूल ऑफ डिजाइन एंड वास्तु, अंबामाता स्कीम। 12. गोपाल पत्तल भण्डार, धानमंडी। 13. सेरेमनी बेकरी, यूनिवर्सिटी रोड। 14. ज्योति स्टोर, देहली गेट
पर संपर्क करें। अधिक जानकारी के लिए 9413218266, 9928879279 संपर्क कर सकते हैं।
इसके अलावा pie.patrika.com पर ऑन लाइन भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
Published on:
17 May 2018 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
