
पोषण स्वराज अभियान: जनजाति क्षेत्र के बच्चों को कुपोषण की स्थिति से उबारने में कदम
उदयपुर. जिला प्रशासन एवं वाग्धारा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में जिले की पांच पंचायत समितियों क्रमश: घाटोल, आनंदपुरी, सज्जनगढ़, कुशलगढ़ एवं गांगड़तालाई के 750 गाँवों में गत 15 दिनों से पोषण स्वराज अभियान का आयोजन गाँव स्तर पर किया जा रहा है। जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग, भूमिका नेटवर्क, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, आईपीई ग्लोबल द्वारा एक समेकित पहल की जा रही है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्यपंचायत समितियों में कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य स्तर में सुधार लाना एवं परिवार के सदस्यों में बच्चों के पोषण के प्रति उनके व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाना, पोषण स्वराज अभियान के तहत सभी 750 गाँवो में पोषण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्क्रीनिंग के दौरान चिन्हित हुए कुपोषित बच्चे अपनी माताओं के साथ इस शिविर में भाग ले रहे है। यहां उन्हें रोजाना पोषाहार के रूप में स्थानीय व छोटे अनाज के अलग अलग व्यंजन बनाकर परोसे जा रहे है। शिविर के 11 दिवस के बाद यह देखा जा रहा है की बच्चों की माताएं अपने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील हुई है। अभी तक शिविर में चिन्हित बच्चों में से 86 प्रतिशत बच्चों की नियमित उपस्थिति उनकी माताओं के साथ देखी गयी है। शिविर के दौरान गंभीर रूप से कमजोर 13 बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर व 2 बच्चों को जिला चिकित्सालय के कुपोषण उपचार केंद्र पर रेफर किया गया है।
Published on:
27 Aug 2021 05:59 am

बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
