प्रमोद सोनी/ उदयपुर. गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये उदयपुर में जिला प्रशासन ने अपनी तैयरियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी कडी में जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर गांधी ग्राउण्ड में चल रही तैयारियों के मद्देनजर रिहर्सल की गई। परेड के साथ स्कूलों की ओर से होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियांं की जा रही है। स्कूली बच्चोंं की ओर सेे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों की रिहर्सल की गई। वहींं दूसरी ओर गांधी ग्राउण्ड को सुरक्षा के मुद्देनजर पुलिस ने सील कर रखा है। इसमें केवल तैयारी करने वाले लोगों के साथ प्रशासन से जुडे़ लोग ही यहांं पर पंहुच रहे हैंं। ग्राउंड सील होने से आम व्यक्तियोंं के प्रवेश पर रोक लगी हुई है। आपको बता देंं कि इस बार गणतंत्र दिवस के मौके जनजातीय राज्यमंत्री अर्जुन बामनिया ध्वजारोहण रोहण करेंगे। सरकार में मंत्री बनने के बाद बामनिया पहली बार उदयपुर में ध्वजारोहण करेंगे।