
पुजारी ने कर ली भगवान के घर में चोरी
उदयपुर जिले के सलूंबर नगर के तेजानंद बिहारी के मंदिर में 4 दिन पूर्व हुई चोरी के मामले में पुलिस ने चोरी के आरोप में मंदिर के पुजारी को गिरफ्तार किया है।
क्षेत्र में प्रसिद्ध नगर के तेजानंद बिहारी मंदिर में चार दिन पूर्व अज्ञात चोर द्वारा मंदिर में भगवान के नित्य सेवा पूजा हेतु उपलब्ध चांदी की थाली, चांदी की आरती, चांदी के छत्र एवं चांदी की छड़ी चुरा ली थी । मंदिर की चोरी की सूचना पर देवस्थान विभाग के निरीक्षक सुनील कुमार पुत्र शिवराम मीणा ने सलूंबर थाने में बुधवार को मुकदमा दर्ज करवाया। थानाधिकारी हनवंत ङ्क्षसह सोढा के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी सहयोग एवं मुखबिर तंत्र के सहयोग से आरोपी की तलाश शुरू की जिस पर चोरी का आरोपी चिराग उर्फ देवेंद्र पुत्र सुरेश चौबीसा निवासी पानी की टंकी सलूंबर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी के दादा मंदिर में देवस्थान विभाग की ओर से नित्य पूजा करते थे दादा के बाद अब आरोपी का परिवार व आरोपी स्वयं मंदिर में पूजा पाठ करता था।
इधर, दो साल से फरार नकबजनी का आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर जिले के सलूंबर थाना क्षेत्र के खोड़ाव गांव में 2 वर्ष पूर्व चोरी नकबजनी की घटना में पुलिस ने फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
खोड़ाव गांव में अक्टूबर 2020 को सोसर बाई पत्नी नाथूलाल जोगी के घर पर स्थानी गांव निवासी तकता मेघवाल एवं अन्य सहयोगी के साथ घर में घुसकर ड्रम पर तथा ताक में रखी पेटियों को चुरा ली।
एक पेटी में 25 तोला चांदी का कड़ा व अन्य जेवरात तथा दूसरी पेटी में बहू के जेवरात के साथ 15 हजार रुपए व 10 जोड़ी कपड़े चोरी करके ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरी के आरोप में तखता उर्फ तकतराम पुत्र खेमा मेघवाल निवासी खोड़ाव को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था लेकिन 2 साल से फरार दूसरा आरोपी नरेश उर्फ नगीया पुत्र कालू लाल मेघवाल निवासी डगार थाना झल्लारा जो फरार चल रहा था।
दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी थानाधिकारी हनवन्त ङ्क्षसह सोढा के नेतृत्व में पुलिस थाना झल्लारा एवं सलूंबर थाना पुलिस की गठित टीम ने की।
Published on:
04 Mar 2022 01:31 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
