5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देर से आते हैं कर्मचारी, नहीं मिलती है नि:शुल्क दवा, ग्रामीण का आरोप- दवा की कमी पडऩे पर बाहर से खरीदते

विभागीय कार्रवाई की जाएगी

less than 1 minute read
Google source verification
देर से आते हैं कर्मचारी, नहीं मिलती है नि:शुल्क दवा, ग्रामीण का आरोप- दवा की कमी पडऩे पर बाहर से खरीदते

देर से आते हैं कर्मचारी, नहीं मिलती है नि:शुल्क दवा, ग्रामीण का आरोप- दवा की कमी पडऩे पर बाहर से खरीदते

भींडर . समीपवर्ती मोड़ी गांव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र। बरसाती मौसम में प्रतिदिन रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नर्सिंगकर्मी आए दिन देरी से आते हैं। जिससे मरीजों को उपचार के लिए इंतजार करना पड़ता है।डॉ. एनपी सिंह का कहना है कि सभी समय के पाबन्द हैं। देरी से आता है तो नोटिस दिया जाएगा। रोगियों का कहना है कि कभी-कभी निशुल्क दवाइयां की कमी होने से दवाइयां बाजार से लानी पड़ जाती है। जिससे रोगियों को परेशानी होत है। एक एलोपैथी डॉक्टर और वैद्य एक ही कमरे में रोगियों को परामर्श दे रहे है। पेरिफेरी के गांव केंद्र से दूरी होने के कारण मरीजों को केंद्र तक पहुंचने में कठिनाइयां होती है। यातायात के साधन नहीं होने से निजी वाहनों व किराए के वाहनों में बैठकर केंद्र तक इलाज के लिए आते हैं।


सभी कर्मचारियों को समय पर पहुंचने का ध्यान रखना चाहिए। जो भी कर्मचारी समय पर नहीं आते हैं, जनता की शिकायत मिलती है तो नोटिस दिया जाएगा। विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
महेंद्र लौहार, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, भींडर