30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

watch : उदयपुर के इन गांवों में पहली ही बारिश में सड़कों की खुली पोल

वल्लभनगर उपखण्ड क्षैत्र के कई गॉवों में पहली ही बरसात में खस्ताहाल सडको की पोल खुलती हुई नजर आरही है। वल्लभनगर के विभिन्न गॉवों में जगह जगह पर सडको से डामर उखड कर बडे-बडे खड्डे पड गए है।

less than 1 minute read
Google source verification
rain

उदयपुर के इन गॉवो में पहली ही बारिश में सडको की खुली पोल

खस्ताहाल सडको पर गुजरने को विवश वाहन चालक

हेमन्त गगन आमेटा/वल्लभनगर.वल्लभनगर उपखण्ड क्षैत्र के कई गॉवों में पहली ही बरसात में खस्ताहाल सडको की पोल खुलती हुई नजर आरही है। वल्लभनगर के विभिन्न गॉवों में जगह जगह पर सडको से डामर उखड कर बडे-बडे खड्डे पड गए है। इन खड्डो में बरसात का पानी भरने के दौरान सडको पर गुजरने वाले वाहन चालको को खड्डे नजर नही आने से कई वाहन अनियंत्रित होकर रोड पर गिर जाते है। जिससे वाहन चालको के साथ आमजन को भी समस्याओ से ग्रस्त होना पड रहा है। पंचायत समिति सदस्य किशन लाल मेघवाल ने बताया की उपखण्ड क्षैत्र के वल्लभनगर से करणपुर रोड पर उदाखेड़ा पेट्रोल पंप के पास, वल्लभनगर कसबे में तहसील रोड, वल्लभनगर बाईपास चौराहे पर नहर के पास सडको की हालत खस्ताहाल होकर बडे बडे खड्डे पड गए है। जिससे इन मार्गो पर गुजरने वाले वाहन चालको को तो समस्या होती ही है वरन पैदल चलने वाले राहगिरो को भी तकलिफों का सामना करना पड रहा है। का गुजरना दुश्वार हुआ। इसके अलावा उदाखेडा से करणपुर मार्ग पर पेट्रोल पम्प के पास सडक के किनारे बिना मुंडेर का कुआ होने से वाहनो के अनियंत्रित होने पर दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

इनका कहना है कि बारिश के समय में सडको का सुधार नही किया जासकता है बारिश बंद होने के बाद खुले मौसम में खस्ताहाल सडको का सुधार करवाया जाएगा: अचल गुप्ता सहायक अभियंता

Story Loader