
उदयपुर के इन गॉवो में पहली ही बारिश में सडको की खुली पोल
खस्ताहाल सडको पर गुजरने को विवश वाहन चालक
हेमन्त गगन आमेटा/वल्लभनगर.वल्लभनगर उपखण्ड क्षैत्र के कई गॉवों में पहली ही बरसात में खस्ताहाल सडको की पोल खुलती हुई नजर आरही है। वल्लभनगर के विभिन्न गॉवों में जगह जगह पर सडको से डामर उखड कर बडे-बडे खड्डे पड गए है। इन खड्डो में बरसात का पानी भरने के दौरान सडको पर गुजरने वाले वाहन चालको को खड्डे नजर नही आने से कई वाहन अनियंत्रित होकर रोड पर गिर जाते है। जिससे वाहन चालको के साथ आमजन को भी समस्याओ से ग्रस्त होना पड रहा है। पंचायत समिति सदस्य किशन लाल मेघवाल ने बताया की उपखण्ड क्षैत्र के वल्लभनगर से करणपुर रोड पर उदाखेड़ा पेट्रोल पंप के पास, वल्लभनगर कसबे में तहसील रोड, वल्लभनगर बाईपास चौराहे पर नहर के पास सडको की हालत खस्ताहाल होकर बडे बडे खड्डे पड गए है। जिससे इन मार्गो पर गुजरने वाले वाहन चालको को तो समस्या होती ही है वरन पैदल चलने वाले राहगिरो को भी तकलिफों का सामना करना पड रहा है। का गुजरना दुश्वार हुआ। इसके अलावा उदाखेडा से करणपुर मार्ग पर पेट्रोल पम्प के पास सडक के किनारे बिना मुंडेर का कुआ होने से वाहनो के अनियंत्रित होने पर दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
इनका कहना है कि बारिश के समय में सडको का सुधार नही किया जासकता है बारिश बंद होने के बाद खुले मौसम में खस्ताहाल सडको का सुधार करवाया जाएगा: अचल गुप्ता सहायक अभियंता
Updated on:
10 Jul 2019 06:08 pm
Published on:
10 Jul 2019 03:48 pm

बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
