Rain in Udaipur: उदयपुर जिले के कई क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई। जिले भर के जलाशयों में पानी की आवक शुरू हो गई है। वहीं, लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है।
Rain in Udaipur: वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र के नवानिया, रुण्डेडा, तारावट, मोरजाई, बड़गांव और गोटीपा सहित कई क्षेत्रों में गुरुवार को जमकर बारिश हुई। वहीं, तेज गर्मी से आमजन को राहत मिली।
बता दें कि बारिश से खेतों में पानी भर गया, जिससे किसान चिंतित नजर आए। उनका कहना है कि अभी हाल ही में फसल बोने का काम किया, फसलें अभी अंकुरित हुई हैं। ज्यादा पानी भरने से फसलों को नुकसान हो सकता है।
क्षेत्र में बुधवार रात से शुरू हुआ बरसात का दौर गुरुवार दोपहर तक जारी रहा। इस बीच रुक-रुक कर मध्यम से तेज बरसात होती रही। गुरुवार में दोपहर बाद आसमान में बादलों की आवाजाही के बीच सूर्य देव के निकलने से धूप खिली रही।
इधर, बरसात के चलते कई जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिली। नगर के रावला बाग नया बस स्टैंड पर जगह-जगह खड्डों में पानी भर गया, जिससे वाहन चालकों व यात्रियों को परेशानी हुई। आलोक ऋतु वेधशाला के अनुसार गुरुवार शाम 5 बजे तक 10 एमएम बरसात दर्ज की गई।
राज्य में मानसून सक्रिय होने के चलते बारिश का दौर जारी है। पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है। मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में गुरुवार को सबसे अधिक बारिश जालौर में 100 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके अलावा बालोतरा के सिवाना में 75 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
मौसम केंद्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर संभाग के करीब बीस जिलों में आगामी 4-5 दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। इसी प्रकार जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी 3-4 दिन मेघगर्जन के साथ मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है और मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर से होकर गुजर रही है।