scriptसंस्था प्रधानों को बैठक में बुलाया, कुछ आए नहीं, दिए नोटिस | rajasthan education news, udaipur teacher news, education meeting news | Patrika News
उदयपुर

संस्था प्रधानों को बैठक में बुलाया, कुछ आए नहीं, दिए नोटिस

शिक्षा विभाग
 

उदयपुरMay 12, 2023 / 09:11 pm

Mukesh Hingar

Notice to dozens of teachers missing from evaluation

Notice to dozens of teachers missing from evaluation

मावली (उदयपुर). कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मावली जंक्शन में गुरूवार को ब्लॉॅक निष्पादन समिति एवं मई माह की मासिक समीक्षा एवं नियोजन बैठक हुई। अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार ने की।
संदर्भ व्यक्ति सोहन लाल बुनकर ने ब्लॉक शाला दर्पण रैंकिंग पर मावली की प्रगति बताई। समीक्षा एवं नियोजन बैठक में अनुपस्थित रहे संस्था प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। बैठक में एसीबीइओ प्रथम प्रकाश चंद्र चौधरी, आरपी सोहन लाल बुनकर, पवन नागौरी, कमल ङ्क्षसह राणावत आदि मौजूद थे।
लसाडिय़ा. आगामी 16 मई को जयपुर में प्रदेशव्यापी किसान आंदोलन की तैयारियों को लेकर भारतीय किसान संघ लसाडिय़ा तहसील अध्यक्ष केवा राम मीणा की अध्यक्षता में देवलिया में बैठक हुई। पोस्टर, पत्रक का किसानों ने विमोचन किया। आंदोलन को लेकर लागत आधारित लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने, कृषि आदानो पर जीएसटी खत्म करने, किसान सम्मान निधि की राशि में बढ़ोतरी करने, नदी से नदी जोडऩे की योजना को प्राथमिकता देने सहित कई मांगों को रखा जाएगा। बैठक में संघ जिला मंत्री भैरूलाल मीणा, लसाडिया सह मंत्री शांति लाल मीणा, ग्राम अध्यक्ष नाथू ङ्क्षसह, मंत्री अर्जुन लाल, आनंद, शांति लाल मावा राम आदि उपस्थित रहे।
धरियावद. धरियावद नगर पालिका में विकास कार्यों, चुनावी वादे सहित मूलभूत सुविधाओं को लेकर धरियावद भाजपा नगर मंडल ने कई आरोप लगाए। जिला विधि प्रकोष्ठ संयोजक हरि ङ्क्षसह कोठारी, नगर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल विजयवर्गीय, नगर मंडल महामंत्री रमेश चंद्र कोठारी, यशवंत शर्मा ने संयुक्त बयान में कहा कि पालिका चुनाव के दौरान आनन-फानन में धरियावद नगर में हाई मास्क लाइट लगाई गई जो अभी उतारी जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो