24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम ने फेंकी भीण्डर के पाले में गेंद, द‍िया पार्टी में आने का न्‍योता.. कहा..नाराजगी दूर करो और परिवार मेंं आ जाओ

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
cm in bhinder

सीएम ने फेंकी भीण्डर के पाले में गेंद, द‍िया पार्टी में आने का न्‍योता.. कहा..नाराजगी दूर करो और परिवार मेंं आ जाओ

चंदनसिंह देवड़ा/उदयपुर. मुख्यमंत्री का भीण्डर पहुंचने से पहले कीर की चाैैकी से भीण्डर सभा स्थल तक जगह जगह जोरदार स्वागत हुआ। हजारों की भीड जुटाकर जनता सेना सुप्रीमो और वल्लभनगर के निर्दलीय विधायक ने अपनी ताकत दिखा दी। सीएम ने सभा स्थल पर पहुंचकर वल्लभनगर क्षे़त्र मेंं हुए विकास कार्योंं पर लगाई गई प्रदर्शनी देखी। मुख्यमंत्री के साथ भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने भीण्डर के नए कार्योंं का लोकार्पण किया वहीं कुछ कार्योंं का शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए हम पूरे प्रदेश को एक परिवार में बांधने का प्रयास कर रहे हैंं। सबकी आवाज एक ही है हम कोई जात पांत नही करते हैंं। सीएम ने रणधीरसिंह भीण्डर को पार्टी में आने का एक तरह से न्यौता देते हुए गेंद विधायक भीण्डर के पाले मे फेंक दी। उन्होंंने अपने भाषण में कहा कि सब एक हो जाओ नाराजगी दूर करो और परिवार मेंं आ जाओ। यह सरकार आपकी है। ऐसा होगा तो भीण्डर,उदयपुर और प्रदेश के सब काम हो जाएंगे। सीएम ने 14 अगस्त को शहादत दिवस में आने का निमंत्रण भी दे दिया।

READ MORE : video : यहां सीएम के ल‍िए बनाया था मंच लेकिन रथ से नीचे नहींं उतरकर रथ की छत पर चढ गईंं..और यहीं से द‍िया भाषण

यही नहींं सीएम ने इस मंच से कांग्रेस पर भी जमकर तीर चलाए। उन्होने कहा कांग्रेस कह रही है सत्ता मे आए तो भामाशाह योजना बंद कर देगे ऐसे मे क्या वह महिलाओं का सम्मान नही चाहती है क्या। सीएम ने कांग्रेस के पास मुख्यमंत्री का चेहरा नही होने की बात कही तभी वह राहुल गांधी को लेकर आ रहे है उन्होने कहा कि उनसे पहले गहलोत,पायलट कतार मे खडे है। सीएम राजे ने यहां पर लाभार्थियों से मुलाकात भी की। इससे पहले सभा को संबोधित करते हुए रणधीरसिंह भीण्डर ने खुले मन से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की जमकर तारीफ की। उन्होंंने कहा, ऐसी मुख्यमंत्री नहींं देखी जिन्होंंने विकास की गंगा बहा दी। वल्लभनगर को तीन तीन तहसीलें दी,राजस्थान को बच्चोंं की तरफ पाला है आप फिर से सत्ता मे आएंगी। रणधीरसिंह ने कसोटिया बांध की डीपीआर बन जाने के बाद अब बजट की मांग भी हाथों हाथ कर दी। वहीं उच्च शिक्षामंत्री किरण माहेश्वरी ने तो अपने संबोधत मे जनता से कहा कि आप फिर से रणधीरंिसह भीण्डर को भारी मतो से जिताना। वही युनूस खान ने कहा कि रणधीरसिंह भले ही निर्दलीय जीते हो लेकिन विधानसभा में यह हमारे ही है।