28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Destination Wedding: कुमार विश्वास की बेटी अग्रता ने उदयपुर में लिए फेरे, सोनू निगम ने सजाई सुरों की महफिल; जानें कौन हैं दूल्हे राजा

Kumar Vishwas Daughter Marriage: शादी में दो सौ से ज्यादा करीबी मेहमान शामिल हुए जिनमें कई सेलीब्रिटीज भी हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

Kumar Vishwas Daughter Agrata Sharma Wedding: उदयपुर। कवि कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा ने रविवार को उदयपुर में मंगेतर बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल के साथ फेरे लिए। पिछोला झील किनारे फाइव स्टार होटल लीला पैलेस में शादी की रस्में पूरी की। चुनिंदा मेहमानों की मौजूदगी में हुए शादी समारोह को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है।

होटल लीला पैलेस में तीन दिन के दरमियान हल्दी-मेहंदी सहित शादी की गई रस्में निभाई गई। शादी समारोह के लिए पूरा होटल बुक कराया गया था। शादी में करीब 200 मेहमानों को आमंत्रित किया गया। इनमें कई नामी हस्तियां भी शामिल हैं। शुक्रवार को सागर भाटिया, शनिवार को सोनू निगम और फिर रविवार को बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर ने प्रस्तुतियां दी।

जानें, अग्रता और पवित्र के बारे में

कुमार विश्वास की बेटी अग्रता गाजियाबाद के डीपीएस से पढ़ी हैं। उन्होंने ब्रिटेन के बिजनेस स्कूल से मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से फैशन मार्केटिंग में मास्टर ऑफ आर्ट्स किया है। अग्रता डिजिटल खिड़की नाम की कंपनी में डायरेक्टर हैं। यह एक मार्केटिंग एजेंसी है। वहीं पवित्र एक बिजनेस फैमिली से हैं। अप्रेल 2024 में दोनों का रोका हुआ था।

शनिवार रात ग्रैंड डिनर पार्टी में बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने परफॉर्मेंस दी। उनके गानों पर कुमार विश्वास, पत्नी मंजू शर्मा, बेटी अग्रता और पवित्र सहित परिवाजन झूमे। सोनू निगम ने तू दे दे मेरा साथ..., अभी मुझमें कहीं..., जस्ट चिल चिल..., तुमको पाया है तो जैसे खोया हूं..., तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा... गाने गाकर हर किसी का दिल जीत लिया। अग्रता और पवित्र ने ’तुम ही तुम हो जो राहों में तुम हो निगाहों में...’ गाने पर साथ में डांस किया।

यह भी पढ़ें: सेलिब्रिटी वेडिंग का हॉट डेस्टिनेशन, जानें किन-किन सेलिब्रिटिज ने की थी उदयपुर में वेडिंग डेस्टिनेशन