कृष्णा तंवर/उदयपुर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से दूसरे दिन दो चरणों में वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा हुई। अभ्यर्थियों ने सुबह सोशियल साइंस और शाम को गणितकी परीक्षा दी। दोनों परीक्षाओं में करीब 81 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे।जानकारी के अनुसार सुबह 9 से 11.30 बजे तक हुई सोशियल साइंस की परीक्षामें कुल 12 हजार 742 अभ्यर्थियों की एवज में 10 हजार 241 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इस परीक्षा में 2501 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा देनेवाले अभ्यर्थियों का प्रतिशत 80.37 रहा। इसी प्रकार शाम को 3 से 5.30 बजे तक गणित की परीक्षा हुई। इसमें 1 हजार 373 अभ्यर्थियों की एवज में 1 हजार115 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 258 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। एेसे मेंपरीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों का प्रतिशत 81.21 रहा।