30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम मंदिर के लिए निधि संग्रह के कार्य में हर घर पर पहुुंचेंगे कार्यकर्ता

शहर की 72 बस्तियों और समीपवर्ती 114 गांवों में जुटेंगे 4 हजार से अधिक कार्यकर्ता

less than 1 minute read
Google source verification
Ram Mandir: राम मंदिर निर्माण में सहयोग देगा मोरबी सिरेमिक उद्योग

Ram Mandir: राम मंदिर निर्माण में सहयोग देगा मोरबी सिरेमिक उद्योग

उदयपुर. ‘नाथ सकल संपदा तुम्हारी। मैं सेवक समेत सुत नारी।।’ इसी भावना के साथ हर परिवार भगवान श्रीराम के मंदिर में अपनी सामथ्र्य के अनुसार समर्पण अर्पित करने की भावना रखते है। ऐसे में जरूरी है कि अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के मंदिर के लिए निधि संग्रह के पुनीत कार्य में जुटे कार्यकर्ता हर घर पर पहुंचें।
यह बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख श्रीवद्र्धन ने गुरुवार को यहां विद्या निकेतन बालिका विद्यालय सेक्टर-4 के सभागार में आयोजित रामोत्सव निधि संग्रह समिति के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में कहीं। अभियान 15 जनवरी से शुरू होने वाला है। अभियान के शुरू होने से पहले ही घर-घर में भगवान श्रीराम के मंदिर के लिए कुछ न कुछ अर्पण की भावना का संचार हो रहा है। ऐसे में कार्यकर्ताओं को हर परिवार तक पहुंचकर उनकी भावना रूपी संकल्प को पूरा करने में सहयोगी बनना होगा। रामोत्सव निधि संग्रह समिति के प्रमुख अशोक प्रजापत ने बताया कि शहर को 72 बस्तियों में बांटा गया है, इनके सहित शहर के समीपवर्ती 114 गांवों में 4 हजार से अधिक कार्यकर्ता निधि संग्रह अभियान के सहभागी होंगे। इस दौरान बैठक में चित्तौड़ प्रांत के प्रांत प्रचारक मुरलीधर, रामोत्सव निधि संग्रह समिति के सहप्रमुख गोपाल सोनी भी उपस्थित थे।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग