उदयपुर- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जा रही राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2017 पुख्ता सुरक्षा इंतजामों के बीच चल रही हैं। दो परियों में होने वाली परीक्षा में प्रथम पारी सुबह 10 बजे से शुरु हुई इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस जवान तैनात किए गए परीक्षा केंद्रो परिसर में किसी भी व्यक्ति को बिना आईडी प्रूफ नहीं आने दिया गया। गौरतलब है कि रीट परीक्षा में प्रत्येक परीक्षा कक्ष की वीडियोग्राफी हो रही है।
परीक्षा की द्वितीय पारी दोपहर 2.30 बजे से 5.00 बजे तक होगी। परीक्षा प्रारम्भ होने के पश्चात अर्थात प्रथम पारी में प्रात: 10.00 बजे तथा द्वितीय पारी में अपराह्न 2.30 बजे पश्चात परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

परीक्षा में पारदर्शी पेन के अलावा दूसरे पेन लेकर आने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा, परीक्षा में केवल पारदर्शी पेन ही इस्तेमाल किए जा सकते है।