16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋतु वसंत में लाखा की लोक धुन और मोइनुद्दीन की शास्त्रीय रागों ने जीता द‍िल

शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में शास्त्रीय संगीत व नृत्य समारोह ‘ऋ तु वसंत’ का आगाज

2 min read
Google source verification
ritu_vasant-4.jpg

उदयपुर. पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित शास्त्रीय संगीत व नृत्य समारोह ‘ऋ तु वसंत’ का आगाज सोमवार को हुआ। शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन पद्मश्री से सम्मानित उस्ताद मोइनुद्दीन खां ने जहां भारतीय शास्त्रीय संगीत की गहराइयों से श्रोताओं को रिझाया, वहीं लोक कलाकार लाखा खां ने लोक संगीत की अप्रतिभ स्वर लहरियोंं ने दर्शकों का दिल जीत लिया। समारोह के दूसरे दिन मंगलवार शाम पद्मश्री से सम्मानित तथा भजन सम्राट व गायक अनूप जलोटा का गायन होगा।
जयपुर घराने से ताल्लुक रखने वाले उस्ताद मोइनुद्दीन खां ने अपने वादन की शुरूआत ‘राग मारू विहाग’ से की। इसके बाद राग मिश्र पीलू में दादरा पेश किया, जिसमें सुरों का गाम्भीर्य और मिठास दर्शकों का खूब भाया। उस्ताद मोइनुद्दीन के साथ तबले पर पं. घनश्याम राव ने संगत की वहीं तानपुरे पर निधि और डिम्पी ने सुर साधे।

इसके बाद जोधपुर की बाग तहसील के रानेरी गांव के लोक कलाकार पद्मश्री लाखा खां ने वैवाहिक अवसरों पर गाए जाने वाले गीत ‘बन्ना बन्नी’, पावस
ऋ तु के गीतों को मधुर अंदाज में सुनाया। वहीं इस अवसर पर उन्होंने सूफ ी सुनाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। पद्मश्री लाखा खां के साथ ढोलक पर मुश्ताक खां तथा सह गायन में पप्पू खां का सहयोग मिला।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहन लाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह थे। केन्द्र निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने दोनों कला विभूतियों का शॉल ओढ़ा कर सम्मान किया। कार्यक्रम का संयोजन सालेहा गाजी ने किया। समारोह के दूसरे दिन पद्मश्री अनूप जलोटा का गायन होगा।

वुडकट तकनीक के चित्रों का प्रदर्शन
उदयपुर. पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से बागोर की हवेली स्थित ग्राफि क्स स्टूडियो में ‘वुड कट प्रिन्ट मेकिंग’ कार्यशाला के समापन पर युवा चितेरों द्वारा वुड कट तकनीक से सृजित चित्र प्रदर्शित किए।

केन्द्र निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि कार्यशाला में देश के जाने-माने प्रिन्ट मेकर हनुमान कांबली द्वारा 23 युवा चित्रकारों को वुड कट तकनीक की बारीक और सृजन संबंधी जानकारी दी गई। इस अवसर पर सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के कला संकाय के प्रध्यापक डॉ. हेमंत द्विवेदी, शाहिद परवेज, डिम्पल चंडात, वीरांगना सोनी आदि कलाकार उपस्थित थे।