29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शीतला माता का पूजन करने जा रही महिला को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, मौत

- साइफन चौराहे पर हुआ हादसा -मोर्चरी के समक्ष परिजनों व समाजजनों का विरोध प्रदर्शन

2 min read
Google source verification
शीतला माता का पूजन करने जा रही महिला को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, मौत

शीतला माता का पूजन करने जा रही महिला को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, मौत

अष्टमी पर शीतला माता पूजा करने जा रही महिला को बुधवार तड़के साइफन चौराहे पर रोडवेज बस ने चपेट में ले लिया। बस महिला को कुचलते हुए आगे निकल गई। इससे महिला की मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों व ब्राह्मण समाज के लोगों ने एमबी हॉस्पिटल मोर्चरी के समक्ष विरोध जताया। दोपहर तक परिजनों ने शव नहीं उठाया, लेकिन करीब सवा दो बजे शव परिजनों को सौंपा गया।

साइफन चौराहा निवासी कुमुद जोशी पत्नी भूपेन्द्र जोशी सुबह शीतला पूजन करने जा रही थी तभी रोडवेज ने चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव महाराणा भूपाल चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। यहां कुछ ही देर में परिजन व जहां गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज व विप्र सेना के पदाधिकारी पहुंचे। उन्होंने विरोध जताते हुए बस चालक को गिरफ्तार करने की मांग रखी। ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने दोषी रोडवेज बस के चालक को गिरफ्तार करने, मृतका के परिजनों को उचित मुआवजा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। दोपहर बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया।

-----

सायरा के समीप पकड़ा

हादसे के बाद चालक बस को भगाकर वहां से निकल गया, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे सायरा के समीप पकड़ लिया। परिजनों व समाज के लोगों ने विरोध जताते हुए रोडवेज के मुख्य प्रबन्धक महेश उपाध्याय को मोर्चरी में बुलाया और जमकर खरी-खरी सुनाई। उपाध्याय से उचित कार्रवाई व मुआवजे की मांग रखी। इसके बाद परिजन व समाजजन जिला कलक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने विरोध जताकर चालक के खिलाफ कार्रवाई, मुआवजा व आश्रित को सरकारी नौकरी की मांग रखी।

-------

जोधपुर की थी बस

रोडवेज के मुख्य प्रबन्धक उपाध्याय ने बताया कि बस जोधपुर रोडवेज की थी। हादसे के बाद वही चालक फागीरथ राम बस को जोधपुर लेकर पहुंचा था। चालक फागीरथराम बस को लेकर जोधपुर से उदयपुर के लिए रवाना हो गया।

मामले में अम्बामाता थानाधिकारी रवीन्द्र चारण ने बताया कि अनुसंधान किया जा रहा है। जांच अधिकारी एसआई शिवदत्तसिंह ने बताया कि सुबह करीब 5.15 बजे हादसा हुआ था। मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

--------

रोडवेज चालक की लापरवाही से महिला की मृत्यु को लेकर ज्ञापन

साइफन चौराहे से सड़क पार कर रही महिला की रोडवेज बस की टक्कर से मौत के बाद विप्र सेना, गुजर गौड़ ब्राह्मण समाज, गौतम युवा जाग्रति मंच व अन्य समाजजनों ने जिला कलक्टर ताराचंद मीणा व एडीएम डॉ ओपी बुनकर को ज्ञापन देकर विभिन्न मांगे रखीं। विप्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने मृतका के परिवारजनों को 25 लाख का मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग की। उन्होंने रोडवेज चालक की गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने के दौरान प्रदेश महामंत्री गोविंद दीक्षित एवं गौतम युवा जाग्रति मंच के अध्यक्ष राजेश भट्ट, महासचिव हितेश शर्मा आदि मौजूद थे।

Story Loader