प्रमोद सोनी/उदयपुर. राजस्थान रोडवेज से जुड़े विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत बुधवार से रोडवेज कार्मिकों की दो दिवसीय हड़ताल का व्यापक असर रहा है। यहां सुबह से एक भी बस उठी नहीं है। वहीं, बस स्टैंड पर यात्री बसों के इंतजार में बैठे हुए हैं। दो दिवसीय इस हड़ताल का पहले ही दिन व्यापक असर नजर आ रहा है। विभिन्न मांगों को लेकर रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे की ओर से किए गए आह्वान के तहत मंगलवार मध्य रात्रि से बसों का संचालन ठप हो गया। सुबह पहुंचे यात्रियों को प्लेटफार्म पर एक भी बस नहीं दिखने पर कुछ देर प्रतीक्षा की। लेकिन, बाद में हड़ताल की जानकारी मिलने पर वे इधर-उधर प्रबंध करने लगे। इधर, हड़ताल पर उतरे चालक–परिचालक सरकार विरोधी नारेबाजी कर जल्द से जल्द मांगे मानने के लिए जमकर नारेबाजी भी कर रहे हैं। बुधवार को अब तक एक भी रुट की बस नहीं चली है। इससे रोडवेज प्रबंधन को लाखों के राजस्व की हानि हुई है।