17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच युवकों से शादी कर लाखों की धोखाधड़ी की आरोपी लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार

- सोशल मीडिया पर जाति बदलकर बनाती थी फर्जी माता-पिता- उदयपुर में युवक से की थी शादी, उसने कर ली थी आत्महत्या, परिजनों ने दर्ज करवाया था मामला

2 min read
Google source verification
पांच युवकों से शादी कर लाखों की धोखाधड़ी की आरोपी लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार

पांच युवकों से शादी कर लाखों की धोखाधड़ी की आरोपी लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार

उदयपुर. पांच युवकों से शादी कर युवाओं को लाखों की चपत लगाने वाली लुटेरी दुल्हन मल्लातलाई निवासी कनिष्का उर्फ भारती चंडालिया को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी दुल्हन बन सोशल मीडिया पर जाति बदलकर फ र्जी माता-पिता बनाती, फिर एक के बाद एक पांच युवकों से शादी कर कई परिवारों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी करती। एक युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को पकड़ा। थानाधिकारी बद्रीलाल राव ने बताया कि इंदिरा कॉलोनी कच्ची बस्ती निवासी कविता पत्नी अजयसिंह सोलंकी ने गत 12 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भांजे सैनिकसिंह उर्फ सुमित सिंह (24) पुत्र गजेंद्र सिंह राजपूत से सोशल मीडिया पर एक युवती ने खुद को बुंदेलखंड की सीमा भाटी राजपूत बताकर दोस्ती की और बाद में गत 25 नवम्बर को हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। हिरणमगरी सेक्टर 6 निवासी देवी मेनारिया और उसके पति ने युवती को अपनी बेटी बताकर कन्यादान किया। शादी के पांच-सात दिनों के बाद से ही युवती किसी न किसी बात को लेकर सैनिक से झगड़ा करने लगी और उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगी। एक दिन परिजन काम पर गए थे, पीछे से आरोपी महिला नकदी, जेवरात समेट कर घर का ताला लगाकर चम्पत हो गई। उसने पति सैनिक के खिलाफ गोवर्धनविलास थाने में मामला दर्ज करवा दिया। पुलिस ने दोनों के बीच समझौता करवा कर मामले का निस्तारण किया। इसके बाद दुल्हन ने महिला थाने में दहेज प्रताडऩा व धोखे से स्त्री धन हड़पने का मामला दर्ज करवा दिया। 10 अक्टूबर को महिला थाने में काउंसलिंग हुई, जहां सैनिक के अधिवक्ता ने बताया कि आरोपी महिला झांसेबाज है और पूर्व में यह चार शादियां कर चुकी है। महिला थाना पुलिस ने सम्पूर्ण रिकॉर्ड लेकर 15 दिन बाद फिर बुलाया। थाने के बाहर निकलते ही उसने सैनिक को धमकी दी कि उसका बड़ा गिरोह है, यदि पांच लाख रुपए, सोने की चेन और अंगूठी नहीं दी तो उसे जान से हाथ धोना पडेगा। उसकी धमकी से त्रस्त होकर 11 अक्टूबर को परिजनों की गैर मौजूदगी में सैनिक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे एमबी चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसका दम टूट गया। पुलिस ने आरोपी महिला को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बता दें कि आरोपी की बचपन में इसके माता-पिता ने अहमदाबाद में शादी करवा दी थी।