17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#RohiniNakshatra अमृतसिद्धि व सर्वार्थ सिद्धि योग में सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश 25 को

शुरू होगा नौतपा, गर्मी का प्रभाव और बढ़ेगा, 8 जून तक इसी नक्षत्र में रहेंगे

2 min read
Google source verification
dhoop.jpg

सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश अमृत सिद्धि व सर्वार्थ सिद्धि योग में 25 मई को होगा और इसके साथ ही नौतपा की शुरुआत हो जाएगी। इस दौरान गर्मी का प्रकोप रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी। हिंदू पंचांग के अनुसार जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में आ जाता है, तब से गर्मी और बढ़ने लगती है। इस साल 25 मई को सूर्य कृतिका से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा, जो आगामी 8 जून तक इसी नक्षत्र में रहेंगे। सूर्य के नक्षत्र बदलते ही नौतपा शुरू हो जाएगा। यानी कि इन 9 दिनों तक तेज गर्मी रहेगी।

पं. जितेंद्र त्रिवेदी जोनी के अनुसार सूर्य देव 25 मई को गुरू पुष्य में रात्रि 8 बजकर 59 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। रोहिणी नक्षत्र में गोचर करने के बाद सूर्य 8 जून को शाम 6.54 बजे बाद दूसरे नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इस तरह इस साल सूर्य ग्रह रोहिणी नक्षत्र में 14 दिन तक यानी 8 जून तक रहेंगे। वहीं नौतपा शुरुआत के 9 दिन तक रहेगा। दरअसल, जब सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में रहते हैं तो इसके शुरुआत के नौ दिन सबसे अधिक गर्मी वाले होते हैं, क्योंकि इस दौरान सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ती हैं और तेज गर्मी का एहसास होता है।

इन दिनों गांव में मेहंदी लगाने की परंपरा

इस दौरान अंचल क्षेत्रों में परंरपरा के अनुसार नौतपा के दौरान महिलाएं हाथ-पैरों में मेहंदी लगाती हैं क्योंकि मेहंदी की तासीर ठंडी होने से तेज गर्मी से राहत मिलती है। वहीं इन दिनों में पानी खूब पिया जाता है और जल दान भी किया जाता है ताकि पानी की कमी से लोग बीमार न हों। इस तेज गर्मी से बचने के लिए दही, मक्खन और दूध का उपयोग ज्यादा किया जाता है। इसके साथ ही नारियल पानी और ठंडक देने वाली दूसरी और भी चीजें खाई जाती हैं।