उदयपुर

टीम स्पर्धा में आरएसबी अहमदाबाद चैम्पियन, राजस्थान को कांस्य पदक

केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड नई दिल्ली तथा जिला प्रशासन उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में खेलगांव उदयपुर में चल रही अखिल भारतीय सिविल सेवा टेनिस प्रतियोगिता अपने अंतिम पड़ाव पर है।

less than 1 minute read
टीम स्पर्धा में आरएसबी अहमदाबाद चैम्पियन, राजस्थान को कांस्य पदक

उदयपुर. केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड नई दिल्ली तथा जिला प्रशासन उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में खेलगांव उदयपुर में चल रही अखिल भारतीय सिविल सेवा टेनिस प्रतियोगिता अपने अंतिम पड़ाव पर है। प्रतियोगिता में टीम स्पर्धा श्रेणी में आरएसबी अहमदाबाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उदयपुर के पूर्व जिला कलक्टर विष्णुचरण मलिक के नेतृत्व वाली आरएसबी जयपुर की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता।

प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी ओपी बुनकर ने बताया कि प्रतियोगिता में टीम स्पर्धा का फाइनल मैच आरएसबी अहमदाबाद व सीएस दिल्ली के बीच खेला गया। इसमें अहमदाबाद ने 2-1 से जीत हासिल कर टीम चैम्पियनशिप अपने नाम की। आरएसबी जयपुर ने हरियाणा को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। चीफ रैफरी पी सर्वानान ने बताया कि व्यक्तिगत स्पर्धा पुरूष वर्ग में डॉ जयेश, तेजससिंह, भूपिन्दर, लानजोय, त्रिनाथ, भास्कर, राकेश, कन्नन नारायण तथा महिला वर्ग में वैभवी, पूजा, जोथी, रमादेवी, संध्यारानी, मुक्ता मेरसा, संगीता, सुमन, अंजली, साहु, भारथी, दर्शिता, सोनिया, नीतू, बयन्त व अंजली वर्मा ने अपने-अपने मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया।

व्यक्तिगत वेटरन सिंगल्स पुरूष वर्ग में विष्णुचरण मलिक, अफसर अली, रविन्द्र, प्रवीण, डॉ मयूर, विजयकुमार, एसके शर्मा, अरूण, शिवा, केके मण्डलेकर, लक्ष्मीकांत तंवर, अशोककुमार, महेंद्र लाल दुत्तावोमा, प्रकाश व जगदीश ने अपने मैच जीते। वेटरन मिक्स डबल्स में रेशम व वैभवी, मनोज व ऋचा, कन्नव व संध्या, एंटोनी व दिव्या, बिगिया व तानिया, सुमित व संजीता, हरमिन्दर व सुमन तथा भास्कर व भारथी ने जीत हासिल की।

Published on:
27 Sept 2023 06:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर