18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव परिणाम : मतगणना के 15 राउंड पूरे, 11599 वोट से बीएपी के जितेश आगे

सलूम्बर विधानसभा उप चुनाव की मतगणना जारी, 22 राउंड में पूरी होगी मतगणना

less than 1 minute read
Google source verification

मतगणना स्थल पर मतगणना करते कार्मिक

उदयपुर. सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव को लेकर शनिवार को मतगणना जारी है। अब तक मतगणना के 15 राउंड पूरे हो चुके है। जिसमें बीएपी के प्रत्याशी जितेश कुमार कटारा 11599 की लीड लेकर आगे चल रहे है। उन्हें अब तक 64393 वोट मिले है। वहीं, भाजपा की शांता मीणा को 52794 वोट व कांग्रेस की रेशमा मीणा को 18760 वोट मिले है। इधर, जैसे-जैसे राउंड बढ़ रहे है, प्रत्या​शियों की धड़कनें भी बढ़ने लगी है। बता दें, सलूम्बर में कुल 22 राउंड में मतगणना पूरी होगी।

सलूम्बर से जुड़े रोचक पहलू

-सलूम्बर सीट शुरुआत से ही जनजाति रिजर्व सीट रही है। शुरुआती तीन चुनाव तक इस सीट पर दो विधायक चुने जाते थे।

-सलूम्बर सीट कई बार बनती-बिखरती रही। शुरुआती सालों में सलूम्बर सीट सराड़ा के साथ कही जाती थी।

पहले सलूम्बर सीट का दायरा कुराबड़ और शहर के बेड़वास तक रहा था। उस समय उदयपुर ग्रामीण सीट अस्तित्व में नहीं थी।

-उदयपुर ग्रामीण सीट बनने पर पेराफेरी क्षेत्र इसमें शामिल किया गया। कुराबड़ को वल्लभनगर में जोड़ा और फिर सलूम्बर का दायरा तय हुआ।

एक नजर में : सलूम्बर उपचुनाव

-06 प्रत्याशी है चुनाव मैदान में

-67.7 प्रतिशत हुआ था मतदान

-22 राउण्ड में होगी मतगणना