
मतगणना स्थल पर मतगणना करते कार्मिक
उदयपुर. सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव को लेकर शनिवार को मतगणना जारी है। अब तक मतगणना के 15 राउंड पूरे हो चुके है। जिसमें बीएपी के प्रत्याशी जितेश कुमार कटारा 11599 की लीड लेकर आगे चल रहे है। उन्हें अब तक 64393 वोट मिले है। वहीं, भाजपा की शांता मीणा को 52794 वोट व कांग्रेस की रेशमा मीणा को 18760 वोट मिले है। इधर, जैसे-जैसे राउंड बढ़ रहे है, प्रत्याशियों की धड़कनें भी बढ़ने लगी है। बता दें, सलूम्बर में कुल 22 राउंड में मतगणना पूरी होगी।
-सलूम्बर सीट शुरुआत से ही जनजाति रिजर्व सीट रही है। शुरुआती तीन चुनाव तक इस सीट पर दो विधायक चुने जाते थे।
-सलूम्बर सीट कई बार बनती-बिखरती रही। शुरुआती सालों में सलूम्बर सीट सराड़ा के साथ कही जाती थी।
पहले सलूम्बर सीट का दायरा कुराबड़ और शहर के बेड़वास तक रहा था। उस समय उदयपुर ग्रामीण सीट अस्तित्व में नहीं थी।
-उदयपुर ग्रामीण सीट बनने पर पेराफेरी क्षेत्र इसमें शामिल किया गया। कुराबड़ को वल्लभनगर में जोड़ा और फिर सलूम्बर का दायरा तय हुआ।
-06 प्रत्याशी है चुनाव मैदान में
-67.7 प्रतिशत हुआ था मतदान
-22 राउण्ड में होगी मतगणना
Published on:
23 Nov 2024 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
