
पद संभालते ही चिकित्सालय के निरीक्षण को पहुंची एसडीएम
उदयपुर/ कोटड़ा. SDM inspection झाड़ोल के बाद कोटड़ा उपखण्ड अधिकारी की जिम्मेदारी संभालने वाली महिला आईएएस टी शुभमंगला ने जोइनिंग के एक दिन बाद शुक्रवार शाम को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। शाम 7.30 बजे चिकित्सालय में दाखिल होते ही उपखण्ड अधिकारी ने प्रसव के लिए पहुंची प्रसूताओं से बातचीत की। साथ ही उन्हे मिलने वाली उपचार सुविधाओं की जानकारी ली। वहीं नवजातों को देखकर उनके स्वास्थ्य और उनके उपचार से जुड़ी जानकारी ली। चिकित्सा बाबूलाल यादव से पूछताछ के बाद उपखण्ड अधिकारी ने व्यवस्थाओं में आवश्यक सुधार की बात कही। वहीं प्रसूताओं को मिलने वाली सुविधाओं का अध्याय खोलते हुए इसकी पालना करने को कहा।
जननी सुरक्षा वार्ड के बाहर फैली तंबाकू, पीक व गंदगी देखकर शुभमंगला ने एक बार फिर से चिकित्सक यादव से सवाल किया। जवाब में खुद का बचाव करते हुए चिकित्सक ने संबंधित गंदगी तीमारदारों की ओर से की जाना बताया। उपखण्ड अधिकारी ने अस्पताल परिसर में गंदगी फैलाने व नशा करने वालों पर जुर्माना लगाने के साथ व्यवस्था सुधार को कहा। इसी तरह अन्य खामियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। एसडीएम की ओर से उपखण्ड मुख्यालय से रैफर किए जाने वाले मरीजों और जिला मुख्यालय तक पहुंचने में लगने वाले समय की जानकारी जुटाई। वहीं समीपवर्ती गुजरात में उपचार के लिए जाने वाले मरीजों को समय पर रोगी वाहन सुविधा मुहैया कराने को कहा। sdm inspection एडीएम ने आश्वास्त किया कि रोगी वाहन सुविधा को लेकर वह विभागीय जिम्मेदारों से बातचीत करेंगी।
Published on:
21 Dec 2019 12:31 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
