10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2019 : उदयपुर से वैष्णोदेवी के लिए कल रवाना होगी टे्रन

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2019 , उदयपुर से वैष्णोदेवी तक रेलगाड़ी शनिवार को सुबह 9 बजे राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन से होगी रवाना

2 min read
Google source verification
Senior Citizen Pilgrimage

Senior Citizen Pilgrimage

उदयपुर. वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2019 के अन्तर्गत उदयपुर से वैष्णोदेवी तक रेलगाड़ी शनिवार को रवाना होगी। यह गाड़ी सुबह 9 बजे राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।

देवस्थान विभाग के कार्यवाहक आयुक्त ओपी जैन ने बताया कि इस ट्रेन में उदयपुर जिले के 37, बांसवाड़ा के 26, डूंगरपुर के 19, सिरोही के 28, जालोर के 16, पाली के 35 कुल 161 यात्री सवार होंगे। इन यात्रियों को सुबह 6 बजे राणा प्रतापनगर रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा। ट्रेन उदयपुर से सुबह 11 बजे चंदेरिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। चंदेरिया स्टेशन से राजसमंद जिले के 14, चित्तौडगढ़़ के 55, प्रतापगढ़ के 27, कोटा जिले के 55, बून्दी के 29, बारां के 69, झालावाड़ के 65 तथा भीलवाड़ा के 61 यात्री कुल 375 वरिष्ठजन रेल में सवार होकर प्रस्थान करेंगे। चंदेरिया रेलवे स्टेशन से चढऩे वाले यात्रियों को सुबह 7 बजे रिपोर्ट करनी है। दोपहर 2.25 बजे यह गाड़ी अजमेर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। वहां अजमेर जिले के 22, नागौर के 46, टोंक के 30, बीकानेर के 14, चूरू के 9, हनुमानगढ़ के 9 एवं श्री गंगानगर जिले के 8 कुल 138 यात्री सवार होकर प्रस्थान करेंगे। अजमेर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को दोपहर 1 बजे तक रिपोर्ट करनी है। इसके बाद यह यात्री गाड़ी सायं 5.50 बजे जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। जहां से जयपुर जिले के 88, दौसा के 6, अलवर के 24, सीकर के 21, झुंझुनूं के 20, भरतपुर जिले के 31, धौलपुर के 14, करौली के 9, सवाई माधोपुर के 16, जोधपुर के 38, बाड़मेर के 20 एवं जैसलमेर के 4 कुल 291 वरिष्ठजन सवार होंगे। इस गाड़ी में कुल 965 वरिष्ठजन 12 तारीख को शाम 6.20 पर जयपुर से वैष्णोदेवी के लिये प्रस्थान करेंगे। जयपुर रेलवे स्टेशन से चढऩे वाले यात्रियों को दोपहर 2 बजे तक रिपोर्ट करनी है।


यात्रियों को किया सूचित

इस रेलगाड़ी में सभी चयनित तीर्थ यात्रियों को व्यक्तिश: दूरभाष एवं पत्र के माध्यम से सूचित किया जा चुका है। यात्रियों से कहा गया है कि वे अपने साथ ई-मित्र की ओर से भरे गए आवेदन-पत्र की हार्ड कॉपी मय प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाण-पत्र, मूल आधार कार्ड/भामाशाह कार्ड/दो पासपोर्ट साईज फोटो लेकर आए। इसके साथ ही दैनिक उपयोग की सामग्री, आवश्यक औषधियां, व्यक्तिगत आवश्यकता के लिए नकदी, कपड़े, कम्बल, चद्दर, टॉवेल आदि लेकर आएं।