scriptपेंशनर्स के लिए अलग से ओपीडी | Separate OPD for pensioners | Patrika News

पेंशनर्स के लिए अलग से ओपीडी

locationउदयपुरPublished: Oct 17, 2020 08:22:41 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

मिशन लिसा के तहत

pensioners1.jpg

POP Links With Digilocker

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. अब पेंशनर्स pensioners मरीजों के लिए अलग से ओपीडी चलाया जाएगा। आरएनटी प्राचार्य ने आदेश जारी किया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। यह ओपीडी शहर के तीन चिकित्सालयों में नियमित रूप से चलाया जाएगा।

मिशन लिसा के तहत mission lisa

यह नई ओपीडी मिशन लिसा यानी मिशन लाइफ सेविंग के तहत शुरू किए जा रहे हैं।

– महाराणा भूपाल हॉस्पिटल के नवनिर्मित ओपीडी ब्लॉक के कक्ष संख्या 15
– सुन्दरसिंह भंडारी जिला चिकित्सालय चांदपोल कमरा नम्बर 20

– स्व.खेमराज कटारा सेटेलाइट चिकित्सालय हिरणमगरी सेक्टर 5, कमरा नम्बर 11

– पेंशनर समाज व सीनियर सिटीजन के लिए अलग से ओपीडी पंजीयन की व्यवस्था भी इन कक्षों में की जाएगी।
——-

हाई रिस्क ग्रुप में शामिल

– पेंशनर्स हाई रिस्क high risk group ग्रुप में शामिल होते हैं। सरकार ने इनके कोरोना से बचाव के लिए मिशन लिसा की शुरुआत की है। ज्यादातर बुजुर्गों को मधुमेह, ब्लडप्रेशर, ऑर्थोपेडिक व श्वास की बीमारियां होती है, ऐसे में यदि उन पर फोकस नहीं किया जाए तो समस्या बढ़ सकती है।
– फिलहाल शहर में कोई भी ऐसी जगह नहीं रही जिसमें कोरोना संक्रमित व्यक्ति सामने नहीं आया हो, ऐसे में यदि शहर के रोगी दिखाने के लिए चिकित्सालय पहुंचते हैं, और उनमें से कोई संक्रमित है और एसेम्प्टोमेटिक है तो बुजुर्गों के संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है, इसे देखते हुए यह शुरुआत की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो