उदयपुर . होलिका दहन के बाद सप्तमी व अष्टमी को शीतला माता को ठंडा जल व ठंडी सामग्री चढ़ाई जाती है। उदयपुर के रंग निवास स्थित शीतला माता मंदिर में सप्तमी से पूर्व आज सोमवार को ठंडा वार (अच्छा) होने से सुहागिनों ने शीतला माता को जल चढ़ाया व दही का भोग लगाया। पूजा अर्चना कर घर मे सुख शांति की कामना की । मन्दिर पुजारी बाबूलाल ने बताया कि मुख्य पूजा बुधवार सप्तमी व गुरुवार अष्ठमी को होगी।लेकिन होली दहन के बाद से महिलाएं शीतला माता को ठंडा करने जाती हैं । शनिवार व रविवार आकरा वार मानने से सोमवार को ज्यादा महिलाएं माता को ठंडा करने पहुंची ।अष्ठमी को सुबह 4 बजे से महिलाएं शीतला माता जी को ठंडा करने पहुंचना शुरू हो जाती हैंं। करीब 10 बजे बाद सिटी पैलेस की पूजा शाही लवाजमे के साथ आती है।