
shivani paliwal
नृत्य व गायन में शहर की उभरती प्रतिभा शिवानी पालीवाल ने कला क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित कर अपने परिवार सहित ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट राजीव सूरती डांस फैक्ट्री का नाम दुनिया के पटल पर चमका दिया है।
ऑडिशन के कई चरणों को पार करने के बाद आरएसडीएफ की इस प्रतिभा ने वैश्विक समूह अमरीका के श्नाओ यूनाइटेड नामक ग्लोबल पोप बैण्ड में जगह बनाई। शिवानी इस बैंड के साथ अगले तीन साल तक विश्व के सभी प्रमुख देशों में अपनी नृत्य व गायन प्रतिभा का जादू बिखेरेंगी। शिवानी की गुरु लीना शर्मा ने बताया कि अगले चरण में अगस्त में चयनित कलाकारों को अमरीका के लॉस एंजिलिस में एक सप्ताह तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिवानी के साथ मां राधा पालीवाल भी जाएंगी। प्रशिक्षण का पूरा खर्च साइमन फुलर कंपनी वहन करेगी।
राजीव सूरती ने दी बधाई
बॉलीवुड के मशहूर कोरियाग्राफर राजीव सूरती ने शिवानी को इस सफलता की बधाई देते हुए कहा कि उनकी अकादमी के मापदंडों से निखरी एेसी प्रतिभा अब दुनिया में नाम कमाएगी, यह गर्व का विषय है।
Published on:
13 Jun 2017 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
