15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला पहलवानों के समर्थन में निकाली रैली

- राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील ने सौंपा ज्ञापन

less than 1 minute read
Google source verification
महिला पहलवानों के समर्थन में निकाली रैली

महिला पहलवानों के समर्थन में निकाली रैली

सिरोही. महिला पहलवानों के समर्थन में सोमवार को राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशिल की ओर से रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया। इसके बाद जिला कलक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

संघ के प्रदेश मुख्यमहामंत्री एवं जिला क्रिडा परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि देश के लिए मेडल जितकर देश का नाम रोशन करने वाली महिला पहलवान तीस दिन से रो-रो कर न्याय की मांग कर रही है, लेकिन ड़ा दुर्भाग्य है कि केंद्र की भाजपा सरकार उत्पीडऩ एवं यौनशोषण के गंभीर मामलों में भी दोषी के उचित कार्रवाई नहीं कर पा रही। यह खेल जगत के लिए शर्मनाक बात है। इस तरह लोकतांत्रिक मूल्यों का मखौल उड़ाया जाना किसी भी स्थिति में न्यायोचित नहीं है। अहिंसा सर्कल पर रैली को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. हनवन्तसिंह मेड़तिया, जिला अध्यक्ष देवेश खत्री, सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक बलवीर मरडिया, सरपंच संघ अध्यक्ष ललिता गरासिया, महिला नगर अध्यक्ष आबूरोड कीर्ति कच्छवा, महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमलता शर्मा, हेमंत कुमार, सविता शर्मा, मनोहर सिंह चौहान सहित विभिन्न नेताओं ने रैली को संबोधित करते हुए महिला खिलाडिय़ों को न्याय दिलाने की मांग की। अन्यथा गांव-गांव ढाणी ढाणी तक सरकार के विरुद्ध जन जागरण अभियान चलाया जाएगा।
इस अवसर पर अनीता कंवर पार्षद पिंडवाड़ा, किरण कुंवर, नीना परिहार, सूरज कंवर, चंद्रिका पाठक, परवीन बानो, जिलामंत्री इनामुल हक कुरैशी, शिवगंज उपशाखा अध्यक्ष छगनलाल भाटी, सिरोही उपशाखा अध्यक्ष इंदर मल खंडेलवाल, पिंडवाड़ा उपशाखा अध्यक्ष मनोहर सिंह चौहान, आबूरोड उपशाखा अध्यक्ष सत्यनारायण बैरवा आदि मौजूद थे।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग