
कालंद्री में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन
कालन्द्री. कस्बे में हस्तिनापुर रोड पर चौधरी समाज की ओर से नवनिर्मित आंजणी माताजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 20 मई से शुरू हुई। जिसका समापन सोमवार को प्रतिमा स्थापना के साथ हुआ। तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में समाज द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम किए गए। इनमें कलश यात्रा, हवन पूजन एवं अतिथि सत्कार समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। हेलीकॉप्टर से मंदिर पर पुप्ष वर्षा की गई।
महोत्सव में महंत लेहर भारती, तीर्थगिरी महाराज, जीवनगीरी सहित कई महात्माओं का सानिध्य रहा। वहीं सांसद देवजी भाई पटेल, जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित, सिरोही विधायक संयम लोढ़ा, प्रधान हसमुख कुमार, सरपंच महिपाल सिंह सहित कई जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की।
तीसरे दिन सोमवार को इस धार्मिक आयोजन में महाप्रसादी का आयोजन हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसादी ग्रहण किया। इस मौके पर उपस्थित धर्म प्रेमियों को संबोधित करते हुए विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि चौधरी समाज की बेटी साक्षी चौधरी ने 12वीं विज्ञान विषय में 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सिरोही जिले में का नाम पूरे देश में ऊंचा किया है। साक्षी को 2 वर्ष पहले भी मैने सम्मानित किया था।
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष लुंबाराम चौधरी, पदमाराम चौधरी, तेजाराम चौधरी, कानाराम चौधरी, धनाराम चौधरी, दाना राम चौधरी, रूपाराम चौधरी, रतना राम चौधरी, हिम्मतराम सुधार, पुनीत अग्रवाल, दिनेश पटेल, ललित माली, मोहन सीरवी, प्रेमाराम चौधरी, रतनमाली, हेमलता शर्मा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
Published on:
23 May 2023 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
