6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पारे की रफ्तार: हर दिन एक डिग्री तक बढ़ रहा तापमान

जून के आठ दिनों के दरमियान ही करीब आठ डिग्री चढ़ा पारा, बरसात का होने लगा बेसब्री से इंतजार

2 min read
Google source verification

लेकसिटी की सड़कों पर पसरा सन्नाटा

उदयपुर. प्री-मानसून की बरसात पिछले 10-11 दिन से नहीं होने से तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। लिहाजा पारे ने फिर रफ्तार पकड़ ली और हर दिन एक डिग्री के करीब तापमान बढ़ रहा है। जून के आठ दिनों के दरमियान ही करीब आठ डिग्री पारा चढ़ चुका है। ऐसे में बरसात का बेसब्री से इंतजार होने लगा है। तापमान में बढ़ोतरी की स्थिति देखें तो रविवार को अधिकतम तापमान 41.4 और न्यूनतम 28 डिग्री दर्ज किया गया। इससे एक दिन पहले शनिवार को अधिकतम 40.3 और न्यूनतम 26.4 डिग्री रहा था। लिहाजा दिन का तापमान 1.1 डिग्री और रात का पारा 1.6 डिग्री बढ़ा है। ऐसे में अर्से बाद दिन का पारा औसत से 2 डिग्री और रात का पारा 0.6 डिग्री ऊपर निकल गया। बढ़ते तापमान की यह स्थिति करीब 15 दिन बाद बनी है।

बरसात की आसपास भी संभावना नहीं

मौसम विभाग की ओर से पिछले कई दिनों से बरसात की संभावना जताते हुए पूर्वानुमान लगाया जा रहा था, लेकिन बरसात नहीं हुई। अब जारी की सूचना के मुताबिक उदयपुर और कोटा संभाग में 14 जून को कहीं-कहीं मेघगर्जना के साथ बरसात की संभावना जताई है। इससे पहले के दिन सूखे ही बीतेंगे। लिहाजा अगले 4-5 दिन तक भी तेज गर्मी का असर बना रहने की संभावना जताई गई है।

आबू और उदयपुर में 10 डिग्री का अंतर

बरसात के बाद के पिछले दिनों तक उदयपुर का तापमान इतना कम हो गया था कि माउंट आबू के बाद प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा शहर बन गया था, लेकिन पिछले दिनों से बढ़े तापमान ने भारी उलटफेर कर दिया है। रविवार को माउंट आबू का तापमान अधिकतम 31 डिग्री और न्यूनतम 19 डिग्री दर्ज किया गया। लिहाजा उदयपुर और माउंट आबू के तापमान में 10-10 डिग्री तक का फर्क आ गया है।

इस तरह से बढ़ा तापमान

दिनांक - अधिकतम - न्यूनतम

8 जून - 41.4 - 28.0

7 जून - 40.3 - 26.4

6 जून - 39.0 - 26.6

5 जून - 37.0 - 24.3

4 जून - 35.3 - 25.2

3 जून - 35.2 - 26.9

2 जून - 34.8 - 24.6

1 जून - 34.0 - 27.0


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग