
उदयपुर में बनेगा प्रदेश का पहला सरकारी हॉर्स पोलो मैदान, डबल ट्रेप शूटिंग रेंज की भी होगी शुरुआत
भुवनेश पंड्या
महाराणा प्रताप खेलगांव में प्रदेश का पहला सरकारी हॉर्स पोलो मैदान बनेगा। इसे अन्तरराष्ट्रीय स्तर का तैयार किया जाएगा। इतना ही नहीं अब खेलगांव में डबल ट्रेप शूटिंग की भी शुरुआत होगी। इसके लिए जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने सरकार से 19.50 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करवाई है। खास बात ये है कि प्रदेश में जयपुर व जोधपुर दोनों शहरों में निजी हॉर्स पोलो मैदान हैं। उदयपुर में राज्य का पहला सरकारी हॉर्स पोलो मैदान तैयार होगा।
---------
नगर विकास प्रन्यास की 26 हैक्टेयर भूमि होगी अधिग्रहितहॉर्स पोलो मैदान व डबल ट्रेप शूटिंग की शुरुआत करने के लिए महाराणा प्रताप खेलगांव में नगर विकास प्रन्यास की 26 हैैक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इस अधिग्रहण के साथ ही ढाई साै बीघा में बना खेलगांव 52 हैक्टेयर भूमि के साथ ही राज्य का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स स्टेशन बन जाएगा।
--------
भूमि कर ली चिह्नित
इसके लिए जिला प्रशासन ने भूमि का चिह्नीकरण कर लिया है। खेलगांव में हॉकी एस्ट्रोटर्फ के बाईं तरफ इन दोनों को तैयार किया जाएगा, साथ ही इसके समीप ही स्केटिंग रिंग तैयार की जानी है।
------
राजस्थान राज्य खेल परिषद करवाएगा तैयारजिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि राजस्थान राज्य खेल परिषद, जयपुर की ओर से महाराणा प्रताप खेलगांव में पोलो ग्राउंड और डबल ट्रैप शूटिंग रेंज विकसित होगा। पूरे राजस्थान में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल सुविधाएं विकसित करने के लिए राज्य सरकार कई नवाचार कर रही है। हॉर्स पोलो भारत के सिर्फ चार शहरों नई दिल्ली, मुंबई, जयपुर और जोधपुर तक ही सीमित है। जिसमें राजस्थान के दो शहर शामिल हैं। पोलो के लिए घोड़ों को रखने के लिए जगह से लेकर स्टेडियम या टूर्नामेंट के लिए मैदान तक का निर्माण किया जाएगा। प्रस्तावित साइट स्टेडियम के पीछे की ओर स्थित है, जो डी ट्रैप शूटिंग रेंज के लिए उपयुक्त है, क्योंकि यह अंत में छोटी पहाड़ियों से घिरा हुआ है।
-----
यहां तराशेंगे बेहतरीन खिलाड़ी ...
जयपुर और जोधपुर के बाद उदयपुर में अच्छे पोलो और निशानेबाज खिलाड़ी हैं। इन खेलों को यहां विकसित करने की जरूरत है। एक बार सुविधाएं विकसित होने के बाद नई प्रतिभाओं का आना शुरू हो जाएगा और उन्हें अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए प्रशिक्षित किया जा सकेगा।
-----
महाराणा प्रताप खेलगांव में यूआईटी से 26 हैक्टेयर भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है। यहां हॉर्स पोलो व डबल ट्रेप शूटिंग रेंज बनाई जा रही है। उदयपुर में यह खेलों के विकास का स्वर्णकाल है। यहां से हम बेहतरीन खिलाड़ी तैयार करेंगे, जो देश दुनिया में हमारा नाम रोशन करेंगे।
ताराचंद मीणा, जिला कलक्टर उदयपुर
Published on:
06 May 2023 09:34 am

बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
