22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुखाडिय़ा विवि में दो साल तक नहीं बढ़ेंगी सीटें

कुलपति बोले- सम्बद्ध कॉलेजों में भी पर्याप्त दाखिले होने चाहिए

less than 1 minute read
Google source verification
सुखाडिय़ा विवि में दो साल तक नहीं बढ़ेंगी सीटें

सुखाडिय़ा विवि में दो साल तक नहीं बढ़ेंगी सीटें

उदयपुर. मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालयों में मौजूदा सत्र सहित अगले दो साल तक सीटें नहीं बढ़ाने का फैसला लिया गया है। कुलपति ने इसे सम्बद्ध कॉलेजों में पर्याप्त प्रवेश होने और उनके हितों का भी ध्यान रखने वाला निर्णय बताया है।
बताया गया कि हाल ही में हुई काउंसिल ऑफ डीन (सीओडी) की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इन दिनों महाविद्यालयों में चल रही प्रवेश प्रक्रिया के बीच छात्र संगठनों की ओर से सीटें बढ़ाने की लगातार हो रही मांगों का मुद्दा चर्चा के लिए सीओडी में रखा गया था। इसमें 70 प्रतिशत सदस्य कोरोनाकाल के चलते सीटें बढ़ाने के पक्ष में थे, जबकि 20 प्रतिशत सदस्यों ने कोई पक्ष नहीं रखा। 10 प्रतिशत सदस्य बोले कि सीटें नहीं बढ़ानी चाहिए। इसके बाद कुलपति ने यह कहते हुए दो साल तक सीटें नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया कि सम्बद्ध कॉलेजों में भी पर्याप्त प्रवेश होने चाहिए। केवल कॉलेज ऑफ यूनिवर्सिटी में सीटें बढ़ाना अनुचित होगा।
गौरतलब है कि इस बार भी यूनिवर्सिटी के विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय महाविद्यालयों में निर्धारित सीट के मुकाबले करीब तीन गुना अधिक आवेदन आए हैं, जिन पर प्रवेेश प्रक्रिया चल रही है।