17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश , अब कहर बरपाएगी गर्मी

हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर साल ज्येष्ठ महीने में सूर्य रोहिणी नक्षत्र में आ जाता है। जिससे गर्मी बढ़ने लगती है।

less than 1 minute read
Google source verification
garmi_1.jpg

उमेश मेनारिया/ मेनार. सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश हो चुका है। अब तापमान में बढ़ोतरी होगी। हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर साल ज्येष्ठ महीने में सूर्य रोहिणी नक्षत्र में आ जाता है। जिससे गर्मी बढ़ने लगती है। पंडित अम्बा लाल शर्मा के अनुसार ज्येष्ठ महीने के शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि यानी रविवार को सूर्य कृतिका से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश किया है जो आगामी 8 जून तक इसी नक्षत्र में रहेगा। सूर्य के नक्षत्र बदलते ही नौतपा शुरू हो जाएगा। यानी की अब अगले 9 दिनों तक तेज गर्मी रहेगी। इसकी वजह यह है कि इस दौरान सूर्य की लंबवत किरणें धरती पर पड़ती हैं। हालांकि ज्योतिषियों का मानना है की इस बार शुक्र तारा अस्त होने से इसका प्रभाव कम रहेगा। रविवार को उपखण्ड क्षेत्र सहित मेनार का अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज हुआ वही न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा। आगामी दिनों में तापमान में 2 डिग्री तक बढ़ने की संंभावना है वही गर्म हवाएं चल सकती है।

इन दिनों गांव में मेहंदी लगाने की परंपरा
इस दौरान अंचल क्षेत्रो में परंरपरा के अनुसार नौतपा के दौरान महिलाएं हाथ पैरों में मेहंदी लगाती हैं। क्योंकि मेहंदी की तासीर ठंडी होने से तेज गर्मी से राहत मिलती है। वही इन दिनों में पानी खूब पिया जाता है और जल दान भी किया जाता है ताकि पानी की कमी से लोग बीमार न हो। इस तेज गर्मी से बचने के लिए दही, मक्खन और दूध का उपयोग ज्यादा किया जाता है। इसके साथ ही नारियल पानी और ठंडक देने वाली दूसरी और भी चीजें खाई जाती हैं।