उदयपुर

प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार व उच्च प्रशिक्षण में करें सहयोग : पोसवाल

जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने कहा कि आरसेटी के माध्यम से होने वाले प्रशिक्षणों के उपरान्त युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने तथा उच्च प्रशिक्षण के लिए सहयोग करें, ताकि युवा स्वावलंबन की राह पर आगे बढ़ सकें।

less than 1 minute read
प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार व उच्च प्रशिक्षण में करें सहयोग : पोसवाल

उदयपुर. जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने कहा कि आरसेटी के माध्यम से होने वाले प्रशिक्षणों के उपरान्त युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने तथा उच्च प्रशिक्षण के लिए सहयोग करें, ताकि युवा स्वावलंबन की राह पर आगे बढ़ सकें। पोसवाल बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय आईसीआईसीआई आरसेटी सलाहकार समिति की द्वितीय त्रैमासिक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आर-सेटी के माध्यम से प्रशिक्षित कोई युवा यदि किसी ट्रेड में उच्च प्रशिक्षण में रुचि दिखाता है तो उसे उचित मार्गदर्शन दिया जाए। आरसेटी का उद्देश्य युवाओं को प्रशिक्षित करने के साथ ही स्वावलंबी बनाना भी है।

आरसेटी के संयुक्त निदेशक अमर दीक्षित ने संस्थान की ओर से आयोजित प्रशिक्षणों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने संस्थान की ओर से सोलर लाइट प्रोजेक्ट, भू जल पुनर्भरण, पत्तल दोना युनिट, पौधरोपण आदि क्षेत्रों में किए गए कामों की भी पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी। बैठक में आईसीआईसीआई बैंक के रीजनल हेड विनोद कास्ट, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक राजेश जैन, किसान विकास केंद्र बड़गांव के प्रमुख प्रफ्फुल भटनागर, राजीविका जिला परियोजना प्रबंधक ख्यालीलाल, महिला अधिकारी विभाग के उपनिदेशक संजय जोशी, आईआईएम उदयपुर की सीनियर प्रशासनिक अधिकारी शानू लोढा आदि मौजूद रहीं।

Published on:
27 Sept 2023 06:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर