
तहसीलदार ने बम्बाला पहुंच लिया हालात का जायजा
भाणदा . खेरवाड़ा उपखण्ड की सरेरा ग्राम पंचायत के बम्बाला गांव में अज्ञात बीमारी से दो दिन में दो बहनों की मौत से प्रशासन सकते में आ गया है। इस हृदय विदारक घटनाक्रम से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
तहसीलदार सुवाराज सिंह कौशिक, नायाब तहसीलदार पूनमाराम चौधरी, पहाड़ा थाने से एएसआई भंवरसिंह, कनबई चौकी प्रभारी रामसिंह, सरेरा चिकित्सा अधिकारी डॉ.असीम पठान रविवार को मौके पर पहुंचे। परिजन शनिवार को डूंगरपुर चिकित्सालय से पोस्टमार्टम करवाए बगैर ही शव को लेकर आ गए थे। इस पर प्रशासन ने बीमारी का पता लगाने के लिए समझाइश कर परिजनों को पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजी किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छाणी में शव का पोस्टमार्टम किया गया। बाद में गमगीन माहौल में अन्तिम संस्कार किया गया।
गौरतलब है कि बम्बाला में दो बहिनों सारिका व रविना की एक दिन के अन्तराल में मौत हो गई थी। सरेरा चिकित्सा अधिकारी डॉ. असीन पठान ने बताया कि बम्बाला में सोमवार को शिविर लगाकर मृतका के घर के आस-पास के बच्चों व ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। रोगी पाए जाने पर उचित उपचार के साथ ही कीटनाशी दवा का छिडक़ाव किया जाएगा।
Published on:
16 Dec 2019 01:02 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
