
उदयपुर . पुलिस ने शहर में धनतेरस, रूपचौदस व दीपावली पर्व पर उमडऩे वाली भीड़ के मद्देनजर यातायात व्यवस्था में तब्दीली की है। उपाधीक्षक पर्वतसिंह ने बताया कि दीपोत्सव त्योहार के मद्देनजर चार दिन शहर की यातायात व्यवस्था में आवश्यकतानुरूप बदलाव रहेगा।
- 25 से 28 अक्टूबर तक तडक़े 4 बजे से देर रात तक रंग निवास से जगदीश चौक व जगदीश चौक से रंग निवास तक मार्ग पर वाहनों को प्रवेश निषेध रहेगा।
- धनतेरस व रूप चौदस पर शाम 4 बजे से रात 12 बजे देहलीगेट, बापूबाजार से पुराना कंट्रोल रूम, अमृत नमकीन तक, अमृत नमकीन पुराना कंट्रोल रूम, बापूबाजार से देहलीगेट तक वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
- दीपावली पर शाम 4 से रात एक बजे हाथीपोल से घंटाघर, जगदीश चौक,घंटाघर से मुखर्जी चौक, मार्शल चौराया, स्थल चौराया से पुराना कंट्रोल रूम, श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क, अमृत नमकीन भण्डार, पुराना कंट्रोल रूम से बापू बाजार होकर देहलीगेट तक, देहलीगेट से बापूबाजार, पुराना कंट्रोल रूम होकर अमृत नमकीन भण्डार, चांदपोल से जगदीश चौक तथा 27 अक्टूबर शाम 5.30 बजे सूरजपोल चौराहे से कोर्ट चौराहे वाया टाउनहॉल सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतया निषेध रहेगा।
- 25, 26 व 27 अक्टूबर को रात 10 बजे से 1 बजे तक अहमदाबाद की तरफ से आने वाले भारी वाहन (ट्रकों) का रूट पारस तिराहे से रेती स्टैण्ड, जड़ाव नर्सरी, सेवाश्रम मार्ग होकर रहेगा। नाथद्वारा की तरफ से आने वाले भारी वाहनों का का रूट सुखेर बाईपास से प्रतापनगर चौराहा होकर अहमदाबाद मार्ग रहेगा।
--
यहां रहेगी वाहनों की पार्किंग
- रेगर कॉलोनी, बसेर ट्रावेल्स के सामने, शहीद स्मारक के पास
- देहलीगेट तांगा स्टैण्ड व तैयबिया स्कूल के सामने
- अमृत नमकीन भंडार व तोरण बावड़ी रोड के सामने
- राजस्थान महिला महाविद्यालय के बाहर
- रंग निवास तिराहे के आगे दूधतलाई जाने वाले मार्ग पर
- चांदपोल दरवाजे के पास
- हाथीपोल गेट एवं झरियामार्ग पर
- तैयबिया तांगा स्टेण्ड व देहलीगेट पर
Published on:
25 Oct 2019 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
