21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवगठित वसू ग्राम पंचायत भवन, विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा

निर्माण मस्टररोल पर सरपंच ने किया एतराज

2 min read
Google source verification
नवगठित वसू ग्राम पंचायत भवन, विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा

नवगठित वसू ग्राम पंचायत भवन, विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा

विकास अधिकारी ने दिया काम रोकने का आदेश
गींगला/जगत (उदयपुर). कुराबड़ ब्लॉक की नवगठित वसू ग्राम पंचायत की घोषणा के साथ ही विवादों में रही और मामला कोर्ट तक गया। इसके बावजूद अभी तक विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।
वसू ग्राम पंचायत भवन के तहत नरेगा कन्वरजेंशन योजना के तहत कार्य स्वीकृत था। लम्बे समय से सरपंच, उपसरपंच पक्ष की ओर से जमीन चयन के खींचतान को लेकर काम शुरू नहीं हुआ था। हालांकि जमीन आवंटन को लेकर भी मामला विवादों में रहा तो कोर्ट तक गए। इधर इस काम के लिए गत दिनों कुराबड़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी की ओर से मस्टरोल जारी कर काम शुरू कर दिया तो सरपंच गेंदीबाई, पंसस खुशबु कुंवर, जनता सेना मंडल अध्यक्ष केसर सिंह एवं समर्थकों ने एतराज जताते हुए कहा कि कार्यकारी एंजेंसी पंचायत होने के बावजूद जानकारी नहीं होकर स्टेट पर भी काम शुरू कर दिया। इस पर पक्ष के कई ग्रामीण पंचायत समिति कुराबड़, नायब तहसील, एसडीएम गिर्वा पहुंच कर ज्ञापन दिया और काम रू कवाने की मांग की। इस पर गिर्वा एसडीएम के आदेश पर गिर्वा तहसीलदार सहित आरआई, हल्का पटवारी, पंचायत समिति से पीईईओ की टीम मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को सुनते हुए मौका पर्चा बनाया और रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी गई।
भूअभिलेख निरीक्षक जगत की रिपोर्ट में बताया कि खसरा संख्या १२९२ में भवन निर्माण का काम चल रहा है लेकिन वहां जाने के लिए रास्ता नहीं है। ऐसे में खातेदारानों से रास्ता समर्पण प्रक्रिया पूर्ण नहीं की है। आरआई की रिपोर्ट पर कुराबड़ विकास अधिकारी द्वारा रास्ता समर्पण होने तक कार्य रोकते हुए मस्टरॉल पंचायत समिति में जमा कराने का ग्राम विकास अधिकरी को आदेश दिया है। हालांकि ग्राम विकास अधिकारी ने कार्यकारी एंजेंसी ग्राम पंचायत होने के बावजूद जानकारी में नहीं होना बताया।


वसू पंचायत भवन के लिए काम के बारे में जानकारी नहीं है। काम रूकवाने का मेरे नाम का आदेश हुआ है तो पालना की जाएगी।
रोशन सिंह, ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत वसू


कोर्ट प्रकरण के चलते तहसीलदार गिर्वा की रिपोर्ट पर एकबारगी काम रू कवाने और मस्टॉल पंचायत समिति मंगवाने का आदेश दिया है।
जितेन्द्र सिंह चुण्ड़ावत, विकास अधिकारी कुराबड़