12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला को डायन बताकर किया प्रताड़ित, मारपीट के बाद से महिला का घर से निकलना दुश्वार

उदयपुर. खातेदारी जमीन पर बिजली कनेक्शन को लेकर विवाद एक महिला की जिंदगी पर संकट बनकर मंडारा रहा है।

2 min read
Google source verification

उदयपुर . खातेदारी जमीन पर बिजली कनेक्शन को लेकर विवाद एक महिला की जिंदगी पर संकट बनकर मंडारा रहा है। पति से विवाद के चलते रिश्तेदार परिजन पीडि़ता को डाकन कहकर पुकारते हैं। इतना ही नहीं हमसलाह परिजनों ने महिला के साथ उसके घर में घुसकर मारपीट भी की। दूसरी ओर, शिकायत के बावजूद पुलिस समीचा थाना क्षेत्र के ओंगड़ा निवासी मोहनलाल पुत्र हीरालाल पटेल के मामले को अनसुनी कर रही है।

पीडि़त मोहन ने मामले को लेकर शनिवार को एक बार फिर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। मोहन का आरोप है कि ट्यूबवेल मोटर के बिजली बिल को लेकर विवाद के बाद से परिजन इसका गुस्सा उसकी पत्नी पर निकाल रहे हैं। रिश्तेदारों ने घर में अकेली देख उसकी पत्नी से मारपीट भी की।

READ MORE :BIRD FESTIVAL 2017: बर्ड फेस्टिवल और बर्ड वाचिंग के आगाज की देखें तस्वीरें


READ ALSO: फलासिया के सोनकलां में हुई घटना

फलासिया. थाना क्षेत्र के सोनकला में कंपाउंडर ने बीती रात शराब के नशे में अपने ही घर मे आग लगा दी। पुलिस ने आग बुझाने के साथ ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी महिपालसिंह राणावत ने बताया कि निचली सिगरी में सोनकला निवासी बद्रीलाल पुत्र वालाराम मोडिया की शुक्रवार रात किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद उसने खूब शराब पी ली। फिर नशे में अपना केलुपोश झोपड़ा फूंक डाला।

READ MORE: SHILPGRAM 2017: उदयपुर में आकर शिल्पग्राम नहीं देखा तो फिर क्या देखा, ये तस्वीरें देख कर खुद को यहां आने से रोक नहीं पाएंगे आप…

पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस पहुंची। आग पर काबू पाने के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। घर का ज्यादातर सामान खाक हो चुका था। बताया गया कि बद्रीलाल फलासिया अस्पताल में सेकंड ग्रेड कंपाउंडर है। घर का ज्यादातर सामान खाक हो चुका था। बताया गया कि बद्रीलाल फलासिया अस्पताल में सेकंड ग्रेड कंपाउंडर है।