12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूने घर से हजारों की चोरी

मामला दर्ज, तफ्तीश शुरू

less than 1 minute read
Google source verification
Thousands stolen from deserted house

सूने घर से हजारों की चोरी

घासा. (उदयपुर).थाना क्षेत्र के भानसोल गढ़वाड़ा निवासी एक व्यक्ति ने अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। प्रार्थी उंकार पुत्र लादा चारण निवासी भानसोल गढ़वाड़ा ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि 5 जुलाई को परिवार सहित मारवाड़ रिश्तेदारी में गए थे। घर पर कोई नहीं था, 9 जुलाई शाम को वापस घर लौटे तो घर का दरवाजा टूटा हुआ पड़ा था व कमरे में सामान बिखरा था। कमरे से सोने के कान के गोखरू जोड़ा, 1 जोड़ कान का टॉप्स, आधा तोले की दो अंगूठी, सोने की एक तोला का लॉकेट, 5 ग्राम चौन, 5 ग्राम कान के लौंग, 2 जोड़ पाईजैब, 500 ग्राम कंदोरा, 500 ग्राम पैर का जोड़ा, 750 ग्राम आंवला, 200 ग्राम हाथ का पट्टा, 200 ग्राम हाथ का आंवला, एक तोला सोने की अंगूठी सहित पोस्ट ऑफिस, बैंक की डायरी व जीवाराम व गोपाल के स्कूल सर्टिफिकेट गायब मिले। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।
..................
चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना
मावली . कस्बे के गायत्रीनगर के सेजा का कुंआ में रविवार देर रात्रि को चोरों ने तीन घरों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने शंकरदास पुत्र गणेशदास वैष्णव के घर से 4 चांदी के सिक्के, चौथ माता की पुतली, चांदी की अंगुठियां एवं कपड़े चोरी किए। वहीं पास के दो घरों के भी ताले एवं खिड़की तोड़कर चोरी का प्रयास किया। सुबह मावली थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया तथा जांच शुरू कर दी।