सुखेर थाना पुलिस ने तीन लोडेड हथियार बरामद किए हैं, जिसमें दो पिस्टल व एक 12 बोर और 14 कारतूस है। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि अमरखजी महोदव स्थल से आगे फूलों की घाटी सड़क पर एक संदिग्ध कार की तलाशी ली गई। कार में बैठे तीन जनों से पूछताछ करने के साथ ही तलाशी ली तो एक 12 बोर बन्दूक के साथ 5 जिन्दा कारतूस, दो पिस्टल के साथ 9 जिन्दा कारतूस मिले। पुलिस ने हथियार और कार को जब्त कर ली है। मामले में आरोपी हॉस्पिटल के पीछे बड़ी निवासी दलपतसिंह पुत्र रणसिंह, सेमटाल गोगुन्दा निवासी अनिल पुत्र किशनलाल और निकोर सायरा निवासी भंवरसिंह पुत्र देवीसिंह को गिरफ्तार किया।