प्रमोद सोनी/उदयपुर . झीलों की नगरी में इन दिनों पर्यटकों की रेलमपेल है। नाथद्वारा जाने से कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर वैष्णव जन व गुजराती पर्यटकों के जाने से शहर के पर्यटक स्थलाेें पर चहल-पहल बढ़ी। साथ ही इन दिनों रामदेवरा जा रहे जातरुओं की भीड़ उमड़ रही। आमतौर पर लेकसिटी में पर्यटक सीजन की शुरुआत सितम्बर से होती है, जो दीपावली तक चलता है। जन्माष्टमी पर्व पर अवकाश के चलते बड़ी संख्या में वैष्णव व गुजराती नाथद्वारा व कांकरोली में कृष्ण जन्मोत्सव के दर्शन करने आते हैं। इसके चलते शहर में पिछले दो दिन से गुजराती पर्यटकों व रामदेवरा जाने वाले जातरूओं की भीड़ से भीतरी शहर में जाम लग रहा है। शहर के प्रमुख पर्यटक स्थल सिटी पैलेस, जगदीश मंदिर, फतहसागर, सहेलियों की बाड़ी, सज्जनगढ़ आदि इन दिनों पर्यटकों से आबाद है। जन्माष्टमी से पूर्व दो दिन के अवकाश के चलते ये वैष्णवजन व गुजराती पर्यटक शहर की सैर में व्यस्त हैं। पर्यटन स्थल घूमने के साथ ही पिछोला व फतहसागर झील में नौकायान का लुत्फ उठा रहे हैं। गुजरात के कांतिभाई ने बताया कि दो दिन अवकाश होने से हम परिवार सहित आए हैं। सोमवार को नाथद्वारा में जन्माष्टमी पर प्रभु के दर्शन करेंगे। इससे पूर्व हमने शहर के पर्यटक स्थल देखे। पर्यटकों की रेलमपेल से शहर की अधिकतर होटलें फुल हैं। पर्यटक स्थलों पर रौनक बढऩे से व्यापारियों के भी चेहरे खिल गए हैं। इधर रामदेवरा जाने वाले जातरुओं से भी लेकसिटी आबाद है। मेवाड़ एवं मालवा से राखी के बाद रामदेवरा जाने वालों की भीड़ बढ़ गई है। शहर से गुजरने वालों मार्गों पर दोपहिया वाहनों पर टेप व स्पीकर लगाकर बाबा के भजन सुनते एवं गाते जातरुओं की टोलियां देखी जा सकती हैं।
