READ MORE: video: नाकाबंदी तोड़ कर भागा कोयले से भरा ट्रेलर पलटा, कोयले के ढेर में दबे कांस्टेबल, हुए घायल ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं होने का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। उपभोक्ता लंबे समय से कनेक्शन का इंतजार कर रहे है। ये हालात तब है जब विभाग नए ट्रांसफार्मर के बजाय खराब की मरम्मत कर भेज रहा है। गत सप्ताह 5 दिसंबर को राजस्थान पत्रिका ने ‘झाड़ोल ब्लॉक के 700 से ज्यादा घरों में बिजली नहीं’ शीर्षक से खबर प्रकाशित करते हुए एक माह से खराब पड़े 50 से ज्यादा ट्रान्सफार्मर की समस्या प्रकाश में लाई थी। खबर प्रकाशित होने के बाद मंगलवार को ट्रान्सफार्मर तो पहुंचे, लेकिन ऊंट के मुंह में जीरा।
मांग के मुकाबले कम भेजे गए ट्रान्सफार्मर से स्थानीय इंजीनियरों के सामने प्राथमिकता की चुनौती खड़ी हो गई। दूसरी तरफ इन आठ दिनों में ही ब्लॉक के 21 खराब विद्युत ट्रान्सफार्मर भी झाड़ोल कार्यालय पहुंच गए। इन उपभोक्ताओं को निगम के 72 घंटे में ट्रान्सफार्मर बदलने के दावे के विपरित कितने महीनों में विद्युत ट्रान्सफार्मर मिल पाएंगे, ये देखने की बात है। सहायक अभियंता अंकुर कश्यप ने बताया कि खराब ट्रान्सफार्मर को भेजे जाने पर जिले से नए आवंटित के बजाय पुराने की ही मरममत कर जिले से नए आवंटित के बजाय पुराने की ही मरममत कर भेजे जाते हैं।
READ MORE: सृजन को सलाम : उदयपुर के हुनरबाजों के लिए है ये प्रतियोगिता, कागज पर उकेरें सपनों की स्मार्ट सिटी कितने ट्रांसफार्मर भेजे गए हैं, इसकी मुझे जानकारी नहीं है। झाड़ोल एईएन से जानकारी जुटा जल्द समाधान करने का प्रयास करूंगा।
एसके सिन्हा, एडिशनल चीफ इंजीनियर, उदयपुर