17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रजत पालकी में सवार होकर प्रभु महाकालेश्वर ने की मंदिर परिक्रमा

रजत पालकी में सवार होकर प्रभु महाकालेश्वर ने की मंदिर परिक्रमा

less than 1 minute read
Google source verification
रजत पालकी में सवार होकर प्रभु महाकालेश्वर ने की मंदिर परिक्रमा

रजत पालकी में सवार होकर प्रभु महाकालेश्वर ने की मंदिर परिक्रमा

प्रमोद सोनी / उदयपुर. रानी रोड स्थित सार्वजनिक प्रन्यास मंदिर mahakal महाकालेश्वर में श्रावण के प्रथम सोमवार पर आशुतोष भगवान महाकालेश्वर को रजत पालकी में सवार कर मंदिर परिसर में परिक्रमा कराई गई।

प्रन्यास के सचिव चन्द्रशेखर दाधीच ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में अन्तर्गत श्रावण मास के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत प्रात: से ही निज मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर रूद्री पाठ किया गया एवं भगवान महाकाल का विशेष शृंगार कर आरती की गई और भोग धराया गया।

अभिजीत मुहूर्त में मंत्रोच्चार व परम्परागत वाद्य यंत्रों के साथ भगवान महाकालेश्वर के विग्रह रूप को रजत पालकी में बैठा मंदिर परिसर में परिक्रमा की गई, इसमें भक्तों व महिलाओं ने महाकाल के जयकारों व भजन नृत्य प्रस्तुत करते हुए पुन: सभा मण्डप में विराजित कराया और आरती की। प्रन्यास अध्यक्ष तेजसिंह सरूपरिया ने बताया कि अगले सोमवार को प्रभु महाकालेश्वर को वन भ्रमण कराया जाएगा। कार्यक्रम की व्यवस्था में दीक्षा भार्गव, चन्द्रवीर सिंह राठौड़, पन्नालाल कटारिया, भंवरलाल पालीवाल, भूपेन्द्र धाबाई आदि का सहयोग रहा।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग