उदयपुर

दूर करो रथ यात्रा मार्ग की बाधाएं

- जगन्नाथ रथ यात्रा की व्यवस्थाओं के लिए नगर निगम एवं जिला प्रशासन को सौंपा पत्र

less than 1 minute read
May 26, 2023
दूर करो रथ यात्रा मार्ग की बाधाएं

उदयपुर. भगवान जगदीश की रथयात्रा 20 जून को निकाली जाएगी। श्री जगन्नाथ रथयात्रा समिति की ओर से मार्ग में आने वाली समस्याओं को लेकर प्रशासन को पत्र सौंपा गया। समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की मांग की गई है।

समिति अध्यक्ष दिनेश मकवाना के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को रथ यात्रा मार्ग में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधि मंडल ने रथ यात्रा के मार्ग पर सड़कों के गड्ढे भरना, बिजली के लटकते तारों को ऊंचा करना, आवारा पशुओं को रोकना, पुलिस व यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से करना जैसी आवश्यकताओं से अवगत कराया।

इसी प्रकार नगर निगम के महापौर, उपमहापौर से भी विचार विमर्श किया। समिति द्वारा आगामी 31 मई को निर्जला एकादशी पर मंदिर परिसर में प्रभु के दर्शनों को आने वाले भक्तों के लिए छाया पानी की व्यवस्था, बेरीकेटिंग, पुलिस एवं यातायात आदि व्यवस्था के लिए देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान राजेंद्र श्रीमाली, जगदीश मंदिर पुजारी परिषद के हेमेंद्र पुजारी ,जगदीश पुजारी, विकास पुजारी, हरीश पालीवाल एवं विकास माली आदि शामिल थे।

------------------------------------------------------

मीडिया प्रभारी एवं सह संयोजक नियुक्त

श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति के अध्यक्ष दिनेश मकवाना ने मीडिया प्रभारी राजेंद्र सेन व सह संयोजक पुजारी परिषद के हेमेंद्र पुजारी को नियुक्त किया।

Published on:
26 May 2023 09:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर