अजमीढ़ जयंती पर मनाया शिखर महोत्सव, निकाली शोभायात्रा
उदयपुर . मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आराध्य व आदि पुरुष महाराज अजमीढ़ के जन्मोत्सव को नवयुवक मंडल की ओर से शिखर महोत्सव के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर नवयुवक मंडल की ओर से जगदीश मार्ग स्थित स्वर्णकार समाज मन्दिर से शोभायात्रा निकाली गई।
नवयुवक मंडल कोषाध्यक्ष गिरिराज रुणवाल ने बताया कि अजमीढ़ महाराज के जन्मोत्सव पर समाज के मंदिर से महाआरती के बाद शोभायात्रा निकाली गई। इसमें सबसे आगे घोड़े उसके पीछे बैंड एवं बुलेट मोटरसाइकिल पर समाज के युवा केसरिया साफा बांधे एवं महिलाएं स्कूटी पर रैली में चल रही थीं। उनके पीछे महाराज अजमीढ़ की सुसज्जित बग्गी व ठाकुर जगन्नाथ की रेवाड़ी व समाज के पुरुष एवं महिलाएं चल रही थीं। शोभायात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर घण्टाघर, बड़ा बाजार भड़भूजा घाटी, तीज का चौक मंडी होते हुए ओसवाल भवन पहुंची। शोभायात्रा का रास्ते में जगह जगह समाजजनों ने स्वागत किया। ओसवाल भवन में आरती एवं आतिशबाजी के बाद वरिष्ठजन का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि मावली वल्लभ नगर स्वर्णकार समाज अध्यक्ष ऊंकारलाल सोलीवाल , विशिष्ट अतिथि मुरलीधर जांगलवा, हिन्दू जागरण मंच चित्तौड प्रांत के रविकांत त्रिपाठी, आर्ट ऑफ लिविंग के प्रवीण मेहता, रामपाल सोलीवाल, मुकेश वेवार, लता गोगड थे। कार्यक्रम में अतिथियों ने 80 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठजनों का सम्मान किया। समारोह में नवयुवक मंडल अध्यक्ष किशन सोनी ने आराध्य अजमीढ़ महाराज के इतिहास के बारे में बताया। कार्यक्रम के पश्चात प्रसादी का आयोजन किया गया।