माध्यमिक शिक्षा विभाग विभाग की ओर से आयोजित 67वीं राज्य तैराकी प्रतियोगिता राउमावि रामनगर कोटा में हुई। जिसमें उदयपुर के तैराकों ने पदकों की झड़ी लगाकर विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया।
उदयपुर. माध्यमिक शिक्षा विभाग विभाग की ओर से आयोजित 67वीं राज्य तैराकी प्रतियोगिता राउमावि रामनगर कोटा में हुई। जिसमें उदयपुर के तैराकों ने पदकों की झड़ी लगाकर विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता संयोजक पीयूष सुखवाल ने बताया कि छात्रा वर्ग में कीर्ति टांक, एंजल सुखवाल, शौर्य राणावत, तनवी जोशी, उत्सवी दवे, ध्वनि, भारती, चारवी शर्मा, वेदिका कुबेर एवं छात्र वर्ग में चिन्मय शर्मा, सौम्या खमेसरा, यथार्थ सुखवाल, नींव चौधरी, अयान हुसैन, रूद्र पालीवाल, मनित पालीवाल ने पदक हासिल किए। शौर्य राणावत एवं चारवी शर्मा को राजस्थान का बेस्ट तैराक घोषित किया गया। 52 अंकों के आधार पर उदयपुर जिले को विजेता घोषित किया। विजेता खिलाड़ी आगामी माह में राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। विजेता खिलाड़ियों को बालाजी तरणताल रामपुरा चौराहा पर सम्मान किया गया।
बास्केटबाल व वॉलीबाल के हुए मुकाबले
उदयपुर. गुरु नानक स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में मोहनलाल सुखाड़िया अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल एवं वॉलीबॉल महिला प्रतियोगिता शुरू हुई। संस्था अध्यक्ष चिरंजीवी सिंह ग्रेवाल, उपाध्यक्ष अजीत सिंह पाहवा, नरेंद्र सिंह पाहवा, सरदार सतनाम सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय िकया। प्राचार्य प्रोफेसर एनएस राठौड ने अतिथियों का स्वागत किया। आयोजन सचिव डॉ स्वाति भाटी ने बताया कि बास्केटबाल में 7 और वॉलीबाल में 22 टीमों ने भाग लिया। दोनों प्रतियोगिताओं के क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए। बास्केटबॉल में विज्ञान महाविद्यालय, कला महाविद्यालय, महाराणा प्रताप कॉलेज चित्तौड़गढ़ ने फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले 13 अक्टूबर को महाविद्यालय ग्राउंड में खेले जाएंगे।