script

उदयपुर: कोरोना संक्रमित छह हजार पार, सबसे घातक बीते 20 दिन

locationउदयपुरPublished: Oct 17, 2020 07:47:26 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

– 20 दिन में दो हजार मरीज आए सामने

corona_chain.png

corona chain break

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. udaipur कोरोना में आखिरकार हम छह हजार six thousand पार हो गए हैं। हालात ये है कि मार्च से अब तक जैसे-जैसे रोगी सामने आए, यह कहना मुश्किल नहीं है कि पिछले 20 दिन सबसे घातक रहे हैं, क्योंकि इन बीस दिनों में संक्रमण के पुराने सारे आंकड़े फेल हो गए हैं। इस समय अवधि में सर्वाधिक 2 हजार two thousand मरीज सामने आए हैं। यानी औसतन प्रतिदिन 100-100 मरीज सामने आए हैं। जिले में 26 सितम्बर को मरीजों की संख्या चार हजार थी, जो 6 अक्टूबर october को पांच हजार पार कर गई। इसके ठीक दस दिन बाद 16 अक्टूबर को इसकी संख्या 6020 हो गई।
——
ऐसे मिलते रहे संक्रमित…

– 1 हजार – 20 जुलाई (1004 )
– 2 हजार – 17 अगस्त (2022)

– 3 हजार – 6 सितम्बर (3030)
– 4 हजार – 26 सितम्बर (4098)

– 5 हजार – 6 अक्टूबर (5118)
– 6 हजार – 16 अक्टूबर (6020)
—–
पहले हजार रोगी मिले थे 28 दिन में…

– एक हजार से दो हजार 28 दिन में हुए।
– दो से तीन हजार 19 दिन में हुए।

– तीन से चार हजार 20 दिन में हुए।
– चार से पांच हजार 10 दिन में हुए।
– पांच से छह हजार 10 दिन में हुए।
—-

पहला मामला मिला था दो अप्रेल को
जिले में पहला कोरोना संक्रमित रोगी दो अपे्रल को सामने आया था। यह रोगी मल्लातलाई निवासी किशोर था। इसके बाद लगातार मामले सामने आते गए। हालांकि पहले हजार मामले मार्च और अप्रेल मिलाकर 20 अप्रेल को पूरे हुए थे।
सतर्कता जरूरी
लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है ताकि संक्रमण पर अंकुश लगाया जा सके। हर व्यक्ति को सतर्क रहना है, ताकि संक्रमण पर लगाम लगेगी।

डॉ. दिनेश खराड़ी, सीएमएचओ, उदयपुर

ट्रेंडिंग वीडियो