
VIDEO : उदयपुर में फिर कोरोना ब्लास्ट, छात्रावास में 16 छात्राएं पोजेटिव मिली
उदयपुर. शहर में मंगलवार का दिन फिर अमंगल रहा। शहर के एक छात्रावास में कोरोना ब्लास्ट हुआ। मधुबन में स्थित जनजाति कस्तूरबा बालिका आश्रम छात्रावास में 16 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिली। ये छात्राएं शहर में तीन अलग-अलग स्कूलों में पढ़ाई करती हो और इस छात्रावास में रहती है।
वहां सोमवार को दो छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद और दूसरी छात्राओं के सैंपल लिए गए तो मंगलवार को 14 अन्य छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिली।
कोरोना संक्रमित छात्राएं मिलने के बाद उदयपुर के जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा छात्रावास में पहुंचे और उन्होंने इन छात्रों के संपर्क में आई अन्य छात्रों के बीच सेम्पल के निर्देश दिए
उदयपुर में कोरोना संक्रमित केस बढ़ने पर सोमवार को विधानसभा में भी चिंता जाहिर की गई। उदयपुर शहर के विधायक एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मामला उठाया और कहा कि पूरे प्रदेश में स्कूलों में होने वाले वार्षिक उत्सव निरस्त किए जाए।
चार दिन पहले भी उदयपुर के अंबामाता स्थित प्रज्ञाचक्षु विद्यालय में 25 प्रज्ञाचक्षु विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसी के साथ ही एक शिक्षक व 2 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी पॉजिटिव पाए गए थे।
जानकारी के अनुसार, अंबामाता स्थित प्रज्ञाचक्षु विद्यालय में एक साथ 28 जने कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिनमें 25 बच्चे थे।
Updated on:
09 Mar 2021 11:28 am
Published on:
09 Mar 2021 11:24 am

बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
